छत्तीसगढ़ में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की स्थापना का कार्य शीघ्र पूरा करने कलेक्टर ने दिए निर्देश
जांजगीर-चांपा। कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने कोविड-19,की तीसरी लहर से आम लोगों की सुरक्षा और बेहतर इलाज मुहैया कराने मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए हैं। सक्ती में अधिक से अधिक कोविड मरीजों को इलाज सुविधा मिल सके इसके लिए बेडों की संख्या बढ़ाने कार्रवाई शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि आज सक्ती प्रवास के दौरान उनके द्वारा सक्ती शहर की विशेषताओं और कमियों की स्थानीय अधिकारियों से चर्चा कर जानकारी ली गई है।
उन्होंने कहा कि सक्ती शहर के विकास और सौंदर्यीकरण की कार्ययोजना बनाई जाएगी और उसका क्रियान्वयन कर शहर को सुविधा संपन्न और विकसित करने की कार्रवाई की जाएगी।
सक्ती प्रवास के दौरान कलेक्टर ने सक्ती के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्थापित किए जा रहे ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता के अनुसार सभी बेड में ऑक्सीजन पाइप लाइन कनेक्शन का कार्य शीघ्र पूरा करने की कार्रवाई करें। ताकि प्लांट तैयार होते ही ऑक्सीजन सप्लाई सुव्यवस्थित हो सके और मरीजों को इसका लाभ मिल सके।
कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग (ईएण्डएम) के अधिकारियों से कहा कि प्लांट की क्षमता के अनुसार ट्रांसफार्मर और बिजली सप्लाई की समुचित व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र भवन और पुराने जर्जर भवन का भी निरीक्षण करते हुए उसकी मरम्मत कराने तथा कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त संख्या में बेडों को व्यवस्थित करने के निर्देश बीएमओ को दिए।