छत्तीसगढ़

देवरी में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

आरंग। आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस ग्राम के प्राथमिक शाला भवन , ग्राम पंचायत भवन ,मानस यज्ञ शाला भवन, तत्पश्चात वृत्ताकार सहकारी समिति मर्यादित देवरी के कार्यालय में सरपंच श्रीमती उषा देवी साहू सरपंच शिक्षक गण ग्राम के गणमान्य नागरिकों किसानों एवम छात्र छात्राओं के उपस्थिति में ध्वजारोहण कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

छत्तीसगढ़ के प्रथम त्यौहार हरियाली के दिन गठान के अंतर्गत ग्राम के महिला समूह एवं किशोरी बालिकाओं का विभिन्न खेल प्रतियोगिता ग्राम पंचायत के द्वारा आयोजित किया गया था विजेताओं को समय अभाव के कारण पुरस्कार वितरण नहीं किया जा सका था स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर वह प्रदान किया गया।

कुर्सी दौड़ ( उम्र18-40 वर्ष) प्रथम- पुष्पा साहू, द्वितीय -बृज साहू (उम्र 40+ ) प्रथम- ईश्वरी साहू द्वितीय – शिवबती, कुर्सी दौड़ (किशोरी बालिका) प्रथम -दामिनी साहू, द्वितीय -मोनिका साहू ,नारियल फेक (उम्र 18 से 40 वर्ष )प्रथम स्वर्णालक्ष्मी द्वितीय नंदनी साहू, ( उम्र40 +) प्रथम कमला द्वितीय शांति साहू , सामूहिक खेल रस्सी खींच प्रथम -रात्रि मां स्व सहायता समूह द्वितीय- मुस्कान स्व सहायता समूह, कबड्डी (किशोरी बालिका) प्रथम- यामिनी ग्रुप द्वितीय- द्रुपद ग्रुप, मटका फोड़- जलेश्वरी, रामबाई ,काजल को सरपंच उषा देवी साहू के कर कमलो से प्रदान किया गया।

इस अवसर पर दिनेश कुमार चंद्राकर उपसरपंच श्री बी.आर.साहू सेवानिवृत्त शिक्षक श्री टी.आर.पाल प्रधान पाठक नेमीचंद साहू शिक्षक शिव कुमार साहू सचिव जानी चंद्राकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जितेंद्र निर्मलकर कमल साहू ललिता ,पुष्पा ,कमला ,इंद्राणी ,पूर्णिमा पंच गण भोलेश्वर साहू अध्यक्ष ग्राम विकास समिति भगवती यादव ,गोवर्धन साहू, चमन गिरी, सुंदर लाल साहू ,अनंतराम, किशन लाल, भागवत ,ओम प्रकाश, नितेश ,महेश्वर जगदीश ,लोकेश ,मिथलेश एवं ग्रामवासी व ग्राम के महिला स्व सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थी, दिनेश कुमार निषाद रोजगार सहायक के द्वारा संचालन किया गया!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button