कोरबा में नवनिर्मित डिपो भंडार गृह का राजस्व मंत्री ने किया लोकार्पण, सांसद ज्योत्सना महंत रहीं उपस्थित
कोरबा। ट्रांसफार्मर व अन्य विद्युत उपकरणों के लिए कोरबावासियों को अब रायगढ़और बिलासपुर की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। क्योंकि कोरबा में ही विद्युत वितरण विभाग का डिपो सह भंडार गृह खुल गया है। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने नवनिर्मित डिपो का लोकार्पण किया। इस दौरान कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधि मौके पर मौजूद रहे। विद्युत वितरण विभाग से संबंधित कोरबा वासियों की पिछले लंबे समय से लंबित मांग पूरी हो चुकी है।
विभाग का डिपो सह भंडार गृह की शुरुआत कोरबा में हो गई है। इसका लोकार्पण मंगलवार को राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने किया। बुधवारी में छत्तीसगढ़ राज्य विद्यत वितरण कंपनी का डीपो बनाया गया है, जहां ट्रांसफाॅर्मर सहित अन्य विद्युत उपकरणों का भंडारण होगा। राजस्व मंत्री ने कहा कि डिपो सह भंडार गृह के लिए कोरबावासियों ने काफी संघर्ष किया। विद्युत वितरण विभाग के डिपो सह भंडार गृह के लोकार्पण मौके पर पाली तानाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा,महापौर राजकिशोर प्रसाद सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और नागरिक मौजूद थे।