उगेतरा में पंचायत भवन जीर्णोद्धार का विधायक धनेंद्र साहू ने किया लोकार्पण क्षेत्रीय
अभनपुर । विकासखंड के उगेतरा में पंचायत भवन जीर्णोद्धार का लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक धनेंद्र साहू ने किया ।
वही विधायक के ग्राम आगमन होने पर पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामवासीयो द्वारा गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया। तत्पश्चात श्री साहू ने स्वातंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभ कामनाएँ देते हुए कहा कि छ. ग. सरकार की योजना मे सम्मलित जल जीवन योजना का उद्देश्य ग्रामीणों को निः शुल्क घर पहुँच नल कनेक्शन देकर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है। जिससे हमारी माताओ बहनो को पानी लेने मे सुविधा होगी। हमारी छ ग की कांग्रेस सरकार गांव गरीब एवं किसानो की सरकार है। हर योजना किसानो के लिए बनाई जा रही है। क्योकि हमारा छ ग कृषि पर आधारित प्रदेश है।
और इन सभी योजनाओ का लाभ लेकर आत्म निर्भर हो कर अपने हैसियत के अनुसार जीवन यापन किया जा सके। यही हमारी सरकार की मंशा है। केंद्र सरकार द्वारा राजनीति दृष्टि से राज्य सरकार की अनेक योजनाओ को असफल करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन हमारी सरकार किये गए वादो के अनुसार गांव गरीब और किसानो के प्रति बद्ध है । आज छ ग राज्य एक पहला राज्य है जहा पर किसानो की उपज धान को 2500 रुपये समर्थन मूल्य मे खरीद कर सक्षम बनाने की कोशिश की जा रही है।
उक्त कार्य क्रम मे भागवत साहू सरपंच नवागाँव कृष्णा चक्रधारी सदस्य माटी कला बोर्ड अक्षय साहू सरपंच थनोद मनोज साहू कांग्रेस नेता दुलारी पवन साहू (सरपंच) बिसहत् तारक (उप सरपंच) गैंद लाल साहू दिन दयाल पूरी तोरला. नारायण यादव (सरपंच) जानकी देवी साहू (उप सरपंच) डिगेश्वर साहू (पूर्व सरपंच) हीरालाल साहू (पूर्व सरपंच) डोमा सतीश ध्रूव (सरपंच) श्री मति द्रोपति पाल (उप सरपंच) गेतराम साहू घनाराम तारक बसंत राम सेन उगेतरा रामसाय पाल हिमान्चल पाल घनश्याम वर्मा टेमन यदु बसंत तारक प्रमिला सोनवानी कृष्णि ध्रूव गोरभट्ठी पंच गन एवं ग्राम वासी उपस्थित थे।