छत्तीसगढ़
Breaking : रायपुर में डेंगू का प्रकोप जारी, मरीजों का आंकड़ा 244 के पार
रायपुर। राजधानी में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता नजर आ रहा है। रविवार को जिले में कहीं भी डेंगू की जांच नहीं हुई। इससे पहले शनिवार को भी डेंगू जांच के लिए टीमें नहीं पहुंची थी। रायपुर में अब तक डेंगू मरीजों का आंकड़ा 244 के पार पहुंच गया है। सोमवार से दोबारा डेंगू मरीजों की जांच पुन: शुरू हो जाएगी। इससे पहले शनिवार को 11 नए मरीज मिले थे। इनमें 1 साल के बच्चे समेत चार शामिल हैं।
शनिवार को मिले नए मरीज शहर के कटोरा तालाब, कालीबाड़ी, संजय नगर, पुरानी बस्ती, आमापारा, रामसागर पारा, पेंशनबाड़ा, फाफाडीह, रामनगर, डूमर तालाब इलाके के हैं। वहीं डेंगू के 20 से अधिक एक्टिव मरीजों का इलाज निजी अस्पतालों में और एक मरीज का आयुर्वेदिक कॉलेज के डेंगू वार्ड में चल रहा है।