NSUI प्रदेश अध्यक्ष के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश कर रहा इंतजार, अटकलों का बाजार गर्म
रायपुर। यूं तो एनएसयूआई छात्रों के हक के लिए हमेशा लड़ता आया है, पर शायद कांग्रेस में एनएसयूआई वह मंच है जो राजनीति में छात्रों को स्थिरता देती है। एनएसयूआई के संघर्ष और मेहनत के राह से गुजरकर एक आम छात्र का व्यक्तित्व और चारित्र निखरता है।
वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा का कार्यकाल 7 वर्ष का लंबा चौड़ा कार्यकाल रहा है। आकाश शर्मा की अगुवाई में जहाँ छग एनएसयूआई ने विपक्ष में रहकर पक्ष से मुकाबला किया वहीं 2018 से सत्ता में रहकर छात्रों को सहयोग दिया है ।
परन्तु कुछ ही दिनों में आकाश शर्मा अपने पद से इस्तीफा देने वाले हैं ऐसे में प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए लगभग 2 दर्जन उम्मीदवार सामने आये। किंतु बिना राष्ट्रीय स्तर की सहमति और मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के कोई कहाँ प्रदेशाध्यक्ष बन सकता है।। शार्ट लिस्टिंग में लगभग 10 उम्मीदवार सामने आए जिनका राष्ट्रीय स्तर पर साक्षात्कार हुआ इससे हटकर काम, टीम और लोकप्रियता को भी देखा गया ।
इस माहौल में 10 उम्मीदवारों के बीच अगर काम, टीम, लोकप्रियता और साक्षात्कार के परिणाम को देखा जाये तो रायपुर के भावेश शुक्ला सबमें आगे निकलते नजर आ रहे हैं।
भावेश शुक्ला मैक कॉलेज की राजनीति, ब्लॉक अध्यक्ष की जिम्मेदारी, फिर जिला उपाध्यक्ष रहते हुए कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाई। उसके बाद प्रदेश सचिव की सीढ़ी चढ़कर आज प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर सुशोभित होकर राष्ट्रीय संयोजक पद पर भी बने हुए हैं।संघर्ष और प्रदेश भर में लोकप्रियता के मामले में भावेश शुक्ला का न कोई सानी है, न ही कोई भावेश नाम के मोहताज है।
जहाँ हर एक दावेदार अपने लिए रातदिन लॉबिंग करने में व्यस्त हैं।। वहीँ भावेश शुक्ला पूजा पाठ और जनसेवा में कार्यरत हैं।
अनुभव, काम, संघर्ष, मेहनत, साक्षात्कार के परिणामों के अनुसार भावेश शुक्ला ही है प्रबल दावेदार हैं। बाकी फिर वक्त बताएगा कि ऊंट किस करवट बैठेगा ।