मुख्यमंत्री बघेल ने पूरा किया अपने जन्मदिन पर तिल्दा ब्लॉक के किसानो की बहुप्रतीक्षित मांग
तिल्दा नेवरा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने जन्मदिन में तिल्दा ब्लॉक के किसानो की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा किया है, मुख्यमंत्री ने कुम्हारी जलाशय में कुम्हारी जलाशय की जल क्षमता वृद्धि((जलावर्धन) योजना हेतु रायपुर ऐनर्जन लिमिटेड (पूर्व में जी एम आर पावर प्लांट )से कुम्हारी जलाशय तक पाइप लाइन बिछाने का कार्य का निविदा मुख्य अभियंता महानदी गोदावरी कछार, जल संसाधन विभाग के आदेश 23-08-2021 क्रमांक 4262068 से जारी कर दिया गया जिसकी लागत 969.12 लाख रूपये
है, इससे क्षेत्र के किसानो में हर्ष व्याप्त है, इसके लिए किसान नेता व जिला पंचायत सभापति राजू शर्मा ने मुख्यमंत्री को जन्मदिन बधाई देते हुए इस अंचल के किसानो की मांग पूरी करने के लिए धन्यवाद दिया है, साथ ही उन्होंने कृषि मंत्री रविंद्र चौबे और बलौदा बाजार के विधायक प्रमोद शर्मा को भी धन्यवाद दिया है, कुम्हारी जलाशय की वर्तमान जल क्षमता 11.350 मि घन मी है और 2677 हेक्टेयर में सिंचाई की जा सकती है और 16 गांव लाभान्वित हो रहे है , कुम्हारी जलाशय की जल क्षमता वृद्धि होने से 32 गावो को इसका लाभ मिल सकेगा और अल्प वर्षा की स्थिति में भी ये जलाशय किसानो के लिए जीवनदायिनी साबित होगी, ज्ञात रहे किसान नेता राजू शर्मा के नेतृत्व में इस अंचल के किसानो ने कई बार जल क्षमता वृद्धि के लिए लगातार 2014 से आंदोलन कर रहे है व जल सत्याग्रह भी किया है, अंचल के किसानो ने किसान नेता राजू शर्मा को धन्यवाद दिया है, इनमे प्रमुख रूप से भरत वर्मा, सरपंच साहू केत साहू,नंद कुमार निषाद पंचराम,राजेंद्र टिकारिया, दीपक टिकरिया, सरवन वर्मा,तुला राम साहू,अवध वर्मा सरपंच राजेश वर्मा सरपंच,चित्रसेन, गंगाराम यदु, विश्राम साहू,पवन मिश्रा,लक्ष्मण वर्मा, मुकेश साहू सरपंच ,अश्वनी ध्रुव जनपद सदस्य ,रतन निषाद शत्रुघ्न यदु,दिनेश साहू ,लोकनाथ वर्मा, लेख राम यदु,लालजी सहित बड़ी संख्या में अंचल के किसान शामिल थे।