मुंगेली । जिले में इन दिनों चोरो के हौसले बुलंद हो गये है जिससे घरों पर रखे जानवर भी सुरक्षित नहीं है आज फिर एक किसान के घर पर बंधे 40 नग बकरी को सातीर चोर उड़ा ले गये थे जिसे लालपुर पुलिस की सक्रियता से महज 36 घंटे के अंदर आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की हैं।
ये पूरा मामला लालपुर थाना अन्तर्गत बाधा गांव का है जहां शिवकुमार कश्यप पिता दुखीराम कश्यप बीते रात 31 जनवरी को घर के कोठे में ताला लगाकर सो गए थे उसी दौरान घर के कोठे पर बंधे 32 नग बकरी एवं 8 नग बकरा जिसकी अनुमानित कीमत 130000 लागत के बकरा बकरी को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी किए जाने की शिकायत लालपुर थाने में दर्ज कराई गई जहां लालपुर पुलिस ने 457/380 अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश कर रही थी
उसी दौरान मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करते हुए रंजीत पात्रे पिता सौखी लाल ग्राम चिरोटे को पकड़कर पूछताछ किया गया आरोपी रंजीत से 2200 तथा आरोपी नारायण राजपूत से 1200 एवं टाटा योद्धा पिकअप इस्तेमाल सुधा वाहन जब्त किया गया जिसकी किमत लगभग पांच लाख रुपये बताई गई है वंही आरोपियों के निशान देही पर मुगेली पुलिस अधीक्षक आर ,डी आंचला के निर्देश एंव पुलिस अनुभगिय अधिकारी के नेतृत्व मे लालपुर जरहागांव पथरिया सरगांव पुलिस की जांच टिम बनाई गई जंहा बिल्हा निवासी मोहम्मद इरफान कुरैशी को गिरफ्तार कर उनसे चोरी की बकरी बेची गई रकम 139500/नगद एंव चार नग बकरी एक नग बकरा को जब्त कर कुल 4 आरोपियों को रिमांड मे जेल भेजने की बात पुलिस अनुभीगिय अधिकारी माधुरी घिरही ने कही है।