खरोरा। गांव के किराना दुकान, मुर्गा दुकान और पान ठेलो में अधिक मात्रा में शराब की बिक्री हो रही है |जानकारी के अनुसार महिलाओं ने बताया कि जब हम लोग किराना दुकान पर समान लेने जाते हैं तो शराब लेने वालों कि बहुत ज्यादा भीड़ होते हैं तथा बहुत गंदी गालिये देते हैं जिससे हम लोग परेशान है |
अवैध शराब कोचियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं तथा खुले आम शराब बेच रहे हैं |
अवैध शराब कोचियों की संख्या दर्जन भर है |
शराब के चंगुल मे युवा पीढ़ी सबसे ज्यादा बर्बाद हो रहे हैं |
अवैध शराब की बिक्री जो कभी शराब नही पीते वो किराना दुकान वाले भी बहुत दिनों से शराब बेच रहे हैं ,मना करने पर बहस व रंगे हाथ पकड़ो कहते हैं |
शऱाब खरीदने भट्टी नही बल्कि किराना दुकान मे जाते हैं और आसानी से शराब प्राप्त हो रहे हैं |
ग्राम पंचायत के सरपंच ने स्थानीय पुलिस थाना खरोरा से निवेदन कर अवैध शराब कोचियों पर कार्यवाही की माँग की है।