प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुरूद में किया गया राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा का आयोजन
आरंग। आज गुरुवार को राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य कुरूद कुटेला में मरीजों एवं अस्पताल के समस्त स्टाफ के बीच जागरूकता के रूप में मनाया गया ,नेत्रदान के प्रति लोगों में जागरूकता हेतु यह कार्यक्रम स्कूली छात्रों एवं शिक्षकों मितानिन आदि को नेत्रदान के बारे में जागरूक करके अभियान चलाया जा रहा है। यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष प्रत्येक वर्ष 25 अगस्त से 8 सितंबर तक जन जागरूकता के रूप में मनाया जाता है। इसी तत्वाधान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फुटेला से नेत्र सहायक अधिकारी ईश्वर कन्नौजे द्वारा नेत्रदान के बारे में बताया गया कि एक व्यक्ति के नेत्रदान से दो व्यक्तियों की आंखों में रोशनी आ सकती है, नेत्रदान मृत्यु के पश्चात ही किया जाता है नेत्रदान मृत्यु के 6 घंटे के अंदर हो जाना चाहिए,इसके लिये मरीज के परिजन को निकतम स्वास्थ्य केंद्र अथवा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क किया जा सकता है। नेत्रदान करने के लिए 5 से 60 वर्ष तक किसी भी व्यक्ति की आंख दान के लिए उपयुक्त होती है कुछ ऐसी परिस्थितियां या बीमारी है जिसमें नेत्रदान नहीं ले सकते जैसे कि रैबिट कैंसर,जहर का सेवन करके मृत्यु डूब कर फांसी लगाकर लेप्रोसी ,एड्स आदि ऐसे गंभीर बीमारी से ग्रसित हो तो उनकी आंखें नेत्रदान में नहीं लेते ।नेत्रदान के लाभ लेने के लिए सबसे पहले मरीज को अपने पूर्ण पता एवं मोबाइल नंबर के साथ पंजीयन कराना रहता है ताकि नेत्रदान प्राप्त होने पर तुरंत मरीज से संपर्क किया जा सके ।उक्त कार्यक्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य कुरूद में पदस्त मेडिकल ऑफिसर डॉ राहुल राज ने बताया कि नेत्रदान करने से आने वाले पीढ़ी में दृष्टिहीन पैदा होने की धारणा पूर्णतया निराधार है उन्होंने नेत्रदान करने हेतु सबसे अपील की कार्यक्रम के समापन में स्वास्थ्य केंद्र से नेत्र सहायक अधिकारी ईश्वर कनौजे द्वारा अस्पताल में उपस्थित मरीज,परिजन एवं स्टाफ से नेत्रदान को परिवार की परंपरा बनाने हेतु अपील किया ।कार्यक्रम में अस्पताल के स्टाफ दीपिका देशलहरे माधवी राव, मीना कंवर के एल मारकंडे, सत्यभामा निषाद नारद साहू जागेश साहू ,सेवती एवं काफी संख्या में मरीज उपस्थित रहे।