क्राइमछत्तीसगढ़

राजधानी के टिकरापारा का हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, गहनों को गिरवी रख रकम दिलाने का झांसा देकर महिला से की थी ठगी

रायपुर। गहनों को गिरवी रखकर महिला से रकम दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी थाना टिकरापारा निवासी हिस्ट्रीशीटर है। आरोपी ने मदद करने के नाम पर महिला को विश्वास में लेकर ठगा था। आरोपी सोने के आभूषण लेकर फरार हो गया था। आरोपी चोरी के कई प्रकरणों में जेल जा चुका है।

आरोपी ने ठगी करने के लिए नया मोबाइल नंबर लिया था। घटना के बाद बंद कर दिया था। आरोपी के खिलाफ थाना सिविल लाइन में धारा 420, 406 आईपीसी के तहत दर्ज मामले में कार्रवाई की गई है।

पुलिस के मुताबिक महिला ने थाना सिविल लाइन में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि वह कलेक्टर कार्यालय से अकेली पैदल श्याम प्लाजा तरफ जा रही थी। रास्ते में आॅक्सीजोन गार्डन के पास एक अज्ञात व्यक्ति पैदल आते मिला। उसे अकेला देखकर पास आया और नाम पता पूछा, तो महिला ने अपना नाम-पता बता दिया। व्यक्ति ने अपना नाम सुमन साहू और ड्राइवरी करना बताया था। बड़े-बड़े लोगों से जान पहचान कहकर किसी को भी काम और पैसों की जरुरत पड़ने पर मदद करने की बात कही थी। व्यक्ति ने अपना मोबाइल नंबर देकर महिला का नंबर लिया था।

सुमन के झांसे में फंसकर महिला अपना सोने का मंगलसूत्र और झुमका गिरवी रखकर लोन चुकाने की सोची थी। महिला को सुमन की कही बातें याद आई। महिला ने 21 अगस्त को कॉल कर सुमन से जेवर गिरवी रखवाकर 50 हजार रुपए दिलवाने की बात कही। सुमन ने जेवर के साथ नेताजी चौक कटोरा तालाब बुलवाया था। महिला कटोरा तालाब अकेली गई थी। साथ में जेवर व रुपए रखी थी। नेताजी चौक कटोरा तालाब पहुंचकर महिला ने दोनों सामान को सुमन को दी। सुमन ने सामान को एक लाख रुपए में गिरवी रखवाकर आधा घंटे में पैसा लाकर देने का आश्वासन दिया। महिला उसी स्थान पर करीब 2 घंटा तक इंतजार करते रही। सुमन को लगातार फोन करते रही,लेकिन वह नहीं आया और न ही फोन उठाया। महिला को समझते देर नहीं लगी कि उसके साथ विश्वासघात हुआ है।

महिला ने थाना सिविल लाइन में घटना के संबंध में शिकायत दर्ज करवाई। सिविल लाइन पुलिस टीम ने अज्ञात आरोपी की पतासाजी शुरू की। मोबाइल नंबरों का तकनीकी विश्लेषण करने के साथ -साथ महिला के बताए स्थानों का सीसीटीवी फूटेज जांचा गया। आरोपी के निवास स्थान को चिन्हांकित करने में सफलता मिली। आरोपी के निवास में पुलिस ने रेड मारी। मौके से आरोपी सुमन साहू (30 वर्ष) निवासी छत्तीसगढ़ टिकरापारा रायपुर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना सिविल लाइन में दर्ज प्रकरण में अग्रिम कार्रवाई की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button