बदले जा सकते हैं 3 मंत्री, टी एस सिंह देव को मिल सकता हैं फ्री हैंड
रायपुर। राहुल के साथ सीएम के साथ लगभग 3:30 घंटे तक चली मैराथन बैठक खत्म हो गई । सीएम ने बैठक के बाद मीडिया को दिए बयान में कहा कि “ढाई साल वाला कोई फॉर्मूला नहीं है…हमने अपने दिल की बात अपने नेता से कह दी है…राहुल गांधी से लंबी चर्चा हुई है…राहुल गांधी अगले सप्ताह छत्तीसगढ़ आ रहे है और बस्तर भी जाएंगे ।
इस बयान के बाद यह माना जा रहा है कि सीएम के तौर पर अभी भूपेश ही रहेंगे । सूत्र बता रहे है कि बड़ी मुश्किल के बाद सीएम को लेकर बात बनी है । सूत्र बता रहे है कि तीन मंत्रियों की कैबिनेट से छुट्टी होगी और तीनों मंत्री टी एस सिंहदेव के पसंद के बनाये जाएंगे । सूत्रा बता रहे है कि बैठक में यह तय हुआ है कि टी एस सिंहदेव का कद बढ़ेगा और आने वाले दिनों में टी एस सिंहदेव को काम करने के लिए फ्री हैंड दिया जाएगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिन तीन मंत्रियों की छुट्टी होगी । अब ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि जब राहुल अगले हफ्ते छत्तीसगढ़ के आएंगे तो बाकी चीजें साफ होंगी ।