पिरदा में विभिन्न विकास कार्यो का जनपद अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने किया भूमिपूजन
आरंग। रायपुर जिले के आरंग ब्लाक के ग्राम पिरदा कोरासी के ग्रामीणों के मांग पर केबिनेट मंत्री शिव डहरिया के अनुसंशा पर गांव में मुख्यमंत्री समग्र योजना के तहत 5 लाख 20 हजार रु के लागत से सीसी रोड 220 मीटर के सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए स्वीकृति दी गई है । ग्राम पिरदा में सीसी रोड निर्माण और सामुदायिक भवन निर्माण कार्य स्वीकृति होने से ग्रामीणों में भारी उत्साह है ।
ग्रामीणों की मांग ग्राम पिरदा में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 3 लाख गौण खनिज मद निधि से जनपद अध्यक्ष खिलेश देवांगन के भवन निर्माण का भूमिपूजन किया।
जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने कहा कि बारिश के समय ग्रामीणों को रास्ता से गुजरने काफी दिक्कत का सामाना करना पड़ता था, और मोहल्ले वासियों के आवश्यकता को देखते हुवे,सामुदायिक भवन की स्वीकृति कर भूमिपूजन से ग्रामीणों में खुशी की लहर देखने को मिला।
भूमिपूजन के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि- डुमेन्द्र साहू, जोन अध्यक्ष-भगवती धुरंधर, रवि मानिकपुरी, सरपंच संतोषी लेखराम साहू, उपसरपंच -जयश्री वर्मा पंचगन – टिकेश्वरी साहू,जागेश्वर वर्मा, संतोष साहू, बालाराम वर्मा, कमल धीवर, दुकालू गायकवाड़ मितानिन -चित्ररेखा साहू, पुष्पा सेन, कोतवाल – बीरबल धीवर दयाराम साहू, पंचराम, गौरव गायकवाड़ योगेश्वर धीवर, झमालाल, पंच तुलसी राम साहू, चैतू राम साहू,राम नरायण साहू, पीला दाऊ अदिलोग उपस्थित थे।