वेक्सिनेशन ऑपरेटरों ने आरंग SDM के नाम सौंपा ज्ञापन
आरंग। आरंग ब्लॉक के कोविड टीकाकरण में लगे ऑपरेटर, वेरिफायर ब मोबालाइजर कर्मचारियों ने आज अनुविभागीय अधिकारी आरंग के नाम से स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव, स्थानीय विधायक व मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया, राज्य टीकाकरण अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी रायपुर जिला एवं खंड चिकित्सा अधिकारी आरंग को विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञात हो कि पर 25 अगस्त को संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं की ओर से फरमान जारी कर 48 से कम लोग वेक्सीनेटेड होने पर आपरेटरों का मानदेय आधा, तथा 0 वेक्सिनेशन पर मानदेय की पूर्ण कटौती के साथ ही भोजन,वाहन भत्ता में कटौती का आदेश जारी किया गया है। जिसका विरोध करते हुए आरंग ब्लॉक के सभी दैनिक ऑपरेटर, वेरिफायर, मोबालाइजर काम बंद कर आदेश को पूर्ववत बहाल करने की मांग कर रहें हैं। अभी पूरे ब्लॉक में टीकाकरण ऑफ़लाइन चल रहा है कोविन पोर्टल में रजिस्टर नही हो पा रहा है । इसके अलावा उन्होंने मांग किया है कि उनको नियमित काम पर रखा जाए, कार्य समाप्ति के बाद स्वास्थ्य विभाग में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के रिक्त पदों पर उन्हें प्राथमिकता दी जाए, उक्त आदेश को निरस्त करते हुए ऑपरेटरों मोबाइल व अन्य कर्मचारियों का मानदेय पुर्ववत किया जाए और उनका भोजन व वाहन भत्ता भी निश्चित समय पर दिया जाए, कम या शून्य वैक्सीनेशन होने पर भी मानदेय में कोई कटौती नहीं किया जाना जाए, वैक्सीनेशन कार्य समाप्ति के बाद अनुभव प्रमाण पत्र दिया जाए उक्त मांगों को लेकर आरंग ब्लॉक के सभी ऑपरेटर, वेरिफायर, मोबालाइजर अपनी मांगों को लेकर एकजुट है।