छत्तीसगढ़

निजीकरण के विरोध में युवा कांग्रेस ने फूका मोदी का पुतला

आरंग। छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के आह्वान पर व केबिनेट मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया के मार्गदर्शन में युवा कांग्रेस विधानसभा आरंग के द्वारा भाजपा की मोदी सरकार के द्वारा राष्ट्रीय मौद्रीकरण योजना के तहत 13 सरकारी क्षेत्रों का निजीकरण किये जाने के विरोध में मोदी का पुतला दहन किया गया। इस दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस का झूमा झपटी भी हुआ। ज्ञात हो कि आज देश का युवा वर्ग रोजगार नही मिलने के कारण काफी परेशान हैं। ऊपर से भाजपा की मोदी सरकार सरकारी क्षेत्रों का निजीकरण कर पूंजीपतियों के जेब भरने का काम कर रही है और देश के युवावर्ग को बेरोजगार बना दिया है। जिसके कारण आज देश के युवा वर्ग में भारी आक्रोश व्याप्त है। उक्त पुतला दहन के दौरान प्रमुख रूप से सुभांशु साहू, सजल चंद्राकर, ललित गायकवाड़, सूरज शर्मा, मयंक तिवारी, रविशंकर धीवर, शुभम देवांगन, ऋषभ गोस्वामी, बबलू साहू, कृष्णा साहू, मोहन कोठारी, अमित जलक्षत्री, ईश्वर पटेल, कुलदीप लोधी, खिलावन निषाद, कुबेर वर्मा, मिथलेश पटेल, दीपक चंद्राकर, संजू चंद्राकर, राजू वर्मा, देवेंद्र साहू, कमलनारायण साहू, पप्पू साहू, मनोहर साहनी, निजाम खान, जय साहू, गोपी साहू, नरसिंग पटेल, लक्की कोशल, चंदू साहू, राकेश देवहरे, खूबचंद वर्मा, बावन सिंग चौहान, शैलेश टंडन, बनवारी यादव, विपिन जांगड़े, सूरज गिधौड़े, यशवंत निषाद, देवेंद्र घृतलहरे, जितेंद्र पारधी, टेमन साहू आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button