प्रदेश की लोकगायिका आरु साहू का एक और गीत “तितली तितली बनके मैं उड़ जाहूं रे”बहुत जल्द होगा रिलीज
“तितली तितली बनके मैं उड़ जाहूं रे”
रायपुर। इस गीत का छायांकन रायपुर राजधानी के विभिन्न लोकेशन में किया गया है जैसे पुरख़ौती मुक्तांगन, महादेवघाट। इस गीत को और अच्छा बनाने के लिए लेखक – निर्देशक शुभम कोसले जी (बिलासपुर) और सिनेमेटोग्राफर पुष्पेंद्र देवांगन जी ने काफी मेहनत किया हैं।
लोकगायिका आरू साहू ने अपने गायिका के साथ साथ इस गीत में उम्दा अभिनय भी किया हैं।
इस गीत के संगीत निर्देशक कुलदीप सार्वा जी ने इसे गीत का रूप देने में कोई कसर नहीं छोड़ा हैं। इस गीत की शुटिंग को मुक्तांगन में सफल बनाने में छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक मंत्री जी श्री अमरजीत भगत जी का विशेष सहयोग रहा है।
इस गीत की संगीत की खासियत यह है की इसमे आपको हिंदी, पंजाबी और लोकधुन सुनने को मिलेगा, खास कर युवाओ को थीरकने के लिए मजबूर कर देगा यह बेहद कर्ण प्रिय गीत है।