Uncategorized

रायपुर में दाखिले का दूसरा चरण : कटआफ देखकर उड़े छात्रों के होश, 95 फीसद पार

रायपुर। कोरोना काल में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल से 90 फीसद से अधिक अंक पाकर पास होने वाले हजारों छात्र-छात्राओं के कारण कम अंक पाने वालों के लिए आफत आ गई है। दाखिले के लिए कम अंक वाले भटक रहे हैं। आलम यह है कि पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से संबद्ध कालेजों में दूसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया के लिए शुक्रवार को जारी मेरिट सूची को देखते ही छात्र-छात्राओं के होश उड़ गए।

दूसरे चरण के लिए मेरिट सूची जारी हुई तो ज्यादातर कालेजों में बीएससी बायोलाजी और बीएससी मैथ्स के लिए कट आफ 95 फीसद से अधिक रहा। इससे एक बार फिर कम अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं को निराशा हाथ लगी। वहीं अधिक अंक पाकर सात कालेजों में अपनी प्राथमिकता देने वाले छात्र-छात्राओं के नाम लगभग सभी कालेजों में हैं।

सात कालेजों के विकल्प के कारण दिक्कत

विवि ने एक विद्यार्थी को सात कालेजों का विकल्प चुनने का मौका दिया है। ऐसे में जो मेधावी छात्र हैं या अधिक अंक पाए हुए हैं, उनका नाम लगभग सभी कालेजों की मेरिट सूची में है। छात्रों का कहना है कि मेरिट सूची में आने वाले छात्र-छात्राओं का लक्ष्य सामान्य कालेजों में पढ़ने के बजाय नीट, जेईई मेंस के जरिए मेडिकल और इंजीनियरिंग कालेजों में पढ़ने का है, लेकिन वे सामान्य कालेजों में भी अपनी सीट बरकरार रखने के लिए बार-बार आवेदन तो कर रहे हैं, पर दाखिला नहीं ले रहे हैं।

पहले चरण की सूची जब जारी हुई थी तो अकेले साइंस कालेज में ही 700 से अधिक सीटों पर दाखिला नहीं हो पाया था। कमोबेश दूसरे कालेजों में भी यही हालत है। अधिक अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं द्वारा दाखिला नहीं लेने पर कालेज में कम अंक पाने वालों को दाखिला दिया जाना चाहिए, लेकिन यहां पर दोबारा या तीसरी बार मेरिट सूची जारी की जाती है। ऐसे में समय भी बर्बाद होता है।

दूसरे चरण के लिए दाखिला 31 तक

कालेजों में दूसरे चरण की मेरिट सूची के बाद अब दाखिला के लिए 31 अगस्त तक फीस जमा करने का समय है। इसके बाद तीसरे चरण के लिए प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन यानी स्नातकोत्तर की एमए, एमकाम, एमएससी आदि सीटों में दाखिले के लिए आनलाइन पंजीयन की तिथि 31 अगस्त तक है। एक सितंबर को कालेज में मेरिट सूची जारी होगी। वहीं छह सितंबर तक प्रवेश प्रक्रिया चलेगी।

दूसरे चरण में शहर के कालेजों में इतना रहा कट आफ

छत्तीसगढ़ कालेज

बीएससी बायोलाजी 94 प्रतिशत

बीएससी मैथ्स 95. 8 प्रतिशत

बीकाम 93. 2 प्रतिशत

बीए 90. 40 प्रतिशत

डिग्री गर्ल्स कालेज

बीएससी बायोलाजी 95.2 प्रतिशत

बीएससी मैथ्स 95.4 प्रतिशत

बीएससी विथ कंप्यूटर 96.7 प्रतिशत

बीकाम 92.4 प्रतिशत

बीए 86 प्रतिशत

दुर्गा कालेज

बीकाम 60 प्रतिशत

बीए 61 प्रतिशत

साइंस कालेज

बीएससी बायोलाजी 95.4 प्रतिशत

बीएससी मैथ्स 96.0 प्रतिशत

महंत कालेेज

बीए 60 प्रतिशत

बीकाम 69 प्रतिशत

बीकाम विथ कंप्यूटर 73 प्रतिशत

बीबीए 70 प्रतिशत

बीसीए 75 प्रतिशत

अभी कालेजों में इतनी सीटें खाली

महंत कालेज

विषय – सीटें – दाखिले

बीकाम – 600 – 350

बीए – 300 – 145

बीसीए – 30 – 30

बीबीए – 40 – 30

डिग्री गर्ल्स कालेज

विषय – सीटें – दाखिले

गणित – 115 -46

बायो -290 – 69

बीकाम – 150 – 27

बीए – 400 – 66

साइंस कालेज

विषय – सीटें – दाखिले

गणित – 400 -94

बायो – 444 – 60

बीसीए – 50 – 13

छत्तीसगढ़ कालेज

विषय – सीटें – दाखिले

बीए – 360 – 50

बीकाम – 240 – 35

बायो – 240 – 10

रविवि पर एक नजर

1.86 लाख बच्चे हर साल लेते हैं प्रवेश

144 कालेज हैं विवि के अंतर्गत

52 शासकीय कालेज की संख्या

27 अध्ययन शालाएं हैं

45 हजार से अधिक छात्रों ने दाखिले को भरे हैं आवेदन

1.22 लाख से अधिक आवेदन विषयों के लिए प्रथम चरण में

एक ही छात्र कई कालेजों में अव्वल

मेरिट सूची में अक्सर देखा जाता है कि सात कालेजों में दाखिला लेने के लिए विकल्प होने से एक ही अधिक अंक पाने वाले छात्र को जगह मिल जाती है। दूसरे चरण के लिए 31 अगस्त तक फीस पटा सकते हैं।

– डा. अमिताभ बनर्जी, प्राचार्य, छत्तीसगढ़ कालेज, रायपुर

जानकारी का भी अभाव

कुछ छात्र-छात्राओं को यह समझ में नहीं आ पाता है कि वह किस स्ट्रीम में दाखिला लें। अक्सर छात्र-छात्राओं को किस स्ट्रीम में पढ़ना है, यही तय करने में दिक्कत होती है, इसलिए सीट खाली रह जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button