छत्तीसगढ़

राजधानी में 181 रुपये में द्वार तक पहुंचा समाधान, नगर निगम की पहल

रायपुर। शहर में आम जनता की समस्याओं के निराकरण करने के लिए रायपुर नगर निगम के 70 वार्डों में 27 जनवरी से दो मार्च 2021 तक तुंहर सरकार-तुंहर द्वार अभियान के तहत वार्ड स्तर पर शिविर लगाया गया। इस शिविर में नगर निगम ने टेंट, खाने-पीने और इसके प्रचार के लिए कलाकारों की पारिश्रमिक के तौर पर कुल मिलाकर 61 लाख 35 हजार 335 रुपये खर्च किए। इन शिविरों में वार्डवासियों ने कुल 40 हजार 861 आवेदन दिए।

इनमें से 33 हजार 779 आवेदनों पर कार्रवाई कर जन समस्याओं का निराकरण किया गया। औसत रूप से देखा जाए तो एक आवेदन का निराकरण करने में निगम प्रशासन को करीब 181 रुपये खर्च करना पड़ा। शिविर में सबसे अधिक आवेदन जोन-5 में 6380, जोन-3 में 5110 और जोन-4 में 4714 आवेदन आए थे।

स्वास्थ्य बीमा योजना-10,619

राशन कार्ड-7,730

श्रमिक पंजीयन कार्ड-7,337

पीएम आवास-3,624

शहरी आजीविका मिशन-2,766

गरमाया था खर्च का मुद्दा

सामान्य सभा की बैठक में “तुंहर सरकार, तुंहर द्वार” शिविर का मुद्दा जोर-शोर से गरमाया था। भाजपा पार्षद दल ने शिविर के औचित्य पर सवाल उठाते हुए कहा था कि जिन समस्याओं का निराकरण जोन स्तरीय कार्यालयों के माध्यम से किया जाना चाहिए था, उसे शिविर लगाकर फिजूलखर्ची की गई।

शिविर में मिले सात हजार से अधिक आवेदनों का निराकरण अब तक नहीं किया गया है। शिविर में केवल राशन कार्ड, मजदूर कार्ड, आधार कार्ड आदि से संबंधित अधिकांश आवेदनों का ही निराकरण किया गया।

यह काम तो जोन स्तर पर चल ही रहा था, फिर शिविर लगाकर लाखों रुपये का खर्च करने के बजाय पैसे का इस्तेमाल वार्डों में विकास कार्य पर खर्च करना था।

शिविर में मूल समस्याओं की शिकायतों का निराकरण नहीं किया गया। नालों की सफाई नहीं हो पाई। दो घंटे की बारिश में शहर जलमग्न हो जा रहा है। स्मार्ट सिटी के काम को अपनी उपलब्धि बताकर सत्तापक्ष श्रेय लेना चाह रहा है। महापौर बताएं कि शहर विकास के लिए राज्य सरकार से कितनी राशि ला पाए हैं।

मीनल चौबे, नेता प्रतिपक्ष, रायपुर नगर निगम

वर्जन

दलगत राजनीति से ऊपर उठकर रायपुर के विकास के लिए सभी पार्षद मिलजुल कर काम करेंगे तो विश्वास दिलाता हूं कि रायपुर नगर निगम विकास की नई गाथा लिखेंगा। रायपुर की तकदीर-तस्वीर बदलने के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा। समिति में सत्ता और विपक्ष के पार्षद होंगे। सबकी राय से शहर के विकास होगा।

एजाज ढेबर, महापौर, रायपुर नगर निगम

जोन-1

99.71 फीसद आवेदनों का निराकरण

प्राप्त आवेदन: 2,440

निराकरण: 2,433

शेष 7

जोन-2

96.90 फीसद आवेदनों का निराकरण

प्राप्त आवेदन: 2,519

निराकरण: 2,441

शेष 78

जोन-3

75.53 फीसद आवेदनों का निराकरण

प्राप्त आवेदन: 5,110

निराकरण: 3,860

शेष 1,250

जोन-4

70.13 फीसद आवेदनों का निराकरण

प्राप्त आवेदन: 4,714

निराकरण: 3,306

शेष 1,408

जोन-5

85.04 फीसद आवेदनों का निराकरण

प्राप्त आवेदन 6,380

निराकरण 5,426

शेष 954

जोन-6

78.73 फीसद आवेदनों का निराकरण

प्राप्त आवेदन 4,341

निराकरण 3,418

शेष 923

जोन-7

96.25 फीसद आवेदनों का निराकरण

प्राप्त आवेदन 3,632

निराकरण 3,496

शेष 136

जोन-8

85.92 फीसद आवेदनों का निराकरण

प्राप्त आवेदन 2,821

निराकरण 2,424

शेष 397

जोन-9

81.88 फीसद आवेदनों का निराकरण

प्राप्त आवेदन 4,604

निराकरण 3,770

शेष 834

जोन-10

74.53 फीसद आवेदनों का निराकरण

प्राप्त आवेदन 4,300

निराकरण 3,205

शेष 1,095

टॉप फाइव, मिले आवेदन

25.98 फीसद यानी 10,619 आवेदन आए स्वास्थ्य बीमा योजना से संबंधित

18.91 फीसद यानी 7,730 आवेदन आए राशन कार्ड से संबंधित

17.95 फीसद यानी 7,337 आवेदन आए श्रमिक पंजीयन कार्ड के

8.86 फीसद यानी 3,624 कुल आवेदन पीएम आवास योजना के

6.76 फीसद यानी 2,766 कुल आवेदन शहरी आजीविका मिशन के

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button