नशे की हालत में स्कूल पहुंचे शिक्षक का विडिओ हुआ वायरल, शिक्षक हुआ निलंबित
मुंगेली। मुंगेली जिले के लोरमी ब्लाक के अंतर्गत लाखासार में पदस्थ सहायक शिक्षक कन्हैया लाल पनागर का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमे वे स्कूल मंच में लड़खड़ाते हुए सरपंच से बहस बाजी कर रहा था। 23 अगस्त को ग्राम पंचायत लाखासार के सरपंच के द्वारा निरीक्षण के दौरान दोपहर 01 बजे अनुपस्थित पाये गये और 24 अगस्त को को दोपहर 03 बजे नशे की हालत में स्कूल पहुंचे जिसका विडियो सरपंच व ग्रामिणों के द्वारा बनाकर वायरल किया गया तथा विभिन्न न्यूज चैनलों में भी प्रमुखता से प्रसारित किया गया। जिसके बाद उन्हें डीईओ तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी लोरमी में निर्धारित की गयी है तथा निलंबन काल में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
रेस्ट हॉउस लोरमी में तोड़फोड़ करने के मांमले में दो और शिक्षक हुए सस्पेंड –
जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली ने रेस्ट हॉउस लोरमी में तोड़फोड़ करने के मांमले में दो और शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है। ज्ञात हो कि 23 अगस्त को रात्रि लगभग 8:30 बजे गिरीश राजपूत सहायक शिक्षक गुनापुर और सहायक शिक्षक अकत ध्रुव प्राथमिक शाला बघर्रा को अनधिकृत रूप से रेस्ट हाउस में प्रवेश करने और वहां रखे फर्नीचर सहित अन्य सामग्रियों को तोड़ने के जुर्म में निलंबित कर दिया है। इस तरह से मुंगेली जिले में एक साथ तीन सहायक शिक्षकों को निलंबित किया गया है।