छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, 7 घंटे में 101 महिलाओं की नसबंदी, ऑपरेशन के बाद लिटा दिया जमीन पर
अंबिकापुर। शहर के जनपत पंचायत मैनपाट में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। विभाग ने बीती रात अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए मात्र 7 घंटे में 101 महिलाओं का नसबंदी कर दिया। जबकि शासन की गाइड लाइन की बात करें तो 30 लोगों का ही नसबंदी किया जाना है। मगर सारे नियमों को अनदेखा करते हुए 101 महिलाओं का ऑपरेशन कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि इस दौरान महिलाएं दिनभर भूख से तड़पती रहीं मगर विभाग की ओर से किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं थी। आलम यह था कि एक साथ सैकड़ों महिलाओं को जमीन पर लेटा दिया गया। न तो किसी ने मास्क लगाया था और नहीं सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया। जबकि वर्तमान में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका लगातार बनी हुई है। बावजूद इसके विभाग के डॉक्टर लोगों के जान से खिलवाड़ करते नजर आए।
जब इस मामले में मैनपाट बीएमओ आरके सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शासन के गाइड लाइन के अनुसार 30 महिलाओं का ही ऑपरेशन किया जाना था, मगर यह संख्या बढ़ती चली गईं। यह गलती प्रेरक के कारण हुई, क्योंकि जो लोग आए वो वापस जाने को तैयार नहीं थे। उनका कहना था कि आए है तो करवा के ही जाएंगे। बीएमओ ने स्वीकारा की गलती हुई है, मगर भविष्य में इसकी पुनरावृति नहीं होगी।