राजधानी में ऑनलाइन साइट्स चाकू मंगवाकर दे रहे थे वारदात को अंजाम, 170 जब्त
रायपुर। ऑनलाइन ऑर्डर कर धारदार व बटनदार चाकू मंगवाने वालों के खिलाफ रायपुर पुलिस ने विशेष तस्दीक अभियान चलाया। इस दौरान 170 नग चाकू जब्त किए गए हैं। इसमें कई नाबालिगों ने ऑनलाइन साइड के जरिए चाकू मंगवाए थे, जिन्हें पकड़कर लाया गया। साथ ही उनके स्वजनों को बुलाकर समझाया गया। कई मामलों में परिजनों ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी ही नहीं थी कि उनके बच्चों ने चाकू ऑनलाइन मंगवाए हैं। पुलिस ने उन्हें आगे से सतर्क रहने और बच्चों पर नजर रखने की नसीहत दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर शहर सहित सरहदी जिलों में लोगों द्वारा विगत दो माह में फ्लिपकार्ट ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स से धारदार हथियार मंगवाए थे। रायपुर पुलिस ने कुछ माह पहले अभियान कार्रवाई कर ऑनलाइन साइट्स से चाकू मंगवाने वालों की लिस्ट मांगी थी। इसके बाद शहर में अभियान चलाकर आरोपितों को पकड़ा और उनके पास से चाकू जब्त किए।
इसे देखते हुए अपराधियों ने नया तरीका निकाला और रायपुर शहर की बजाय आस-पास के जिलों में अपने दोस्तों के यहां या आस-पास किसी जगह का नाम बताकर ऑनलाइन चाकू का ऑर्डर किया। पुलिस को जब जानकारी मिली, तो सरहदी जिलों को लिस्ट भेजकर वैधानिक कार्रवाई कर अलग-अलग थानों द्वारा 170 नग धारदार एवं बटनदार चाकू जब्त किए गए।
पुलिस ने बताया कि रायपुर शहर सहित सरहदी जिलों में जिन लोगों ने विगत दो माह में ऑनलाइन आर्डर कर चाकू मंगाए थे। उन सभी की जानकारी ली गई है। जिन लोगों ने किचन या अन्य उपयोग के लिए चाकू खरीदे हैं, उनसे भी इस बारे में लिखित जानकारी हासिल की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि अवैध रूप से चाकू रखकर घूमते पाये जाने पर आवश्यक वैधानिक कानूनी कार्यवाही की जाएगी।