कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर चपरिद में किया गया विविध संस्कृतिक का कार्यक्रम
आरंग। कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर ग्राम चपरीद शक्ति मंदिर के प्रांगण में युवा उत्सव समिति के संयुक्त तत्वाधान में भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर बालक बालिकाओं द्वारा मटका फोड़, कुर्सी दौड़ जैसे कार्यक्रम का आयोजन किया गया था इस आयोजन का उद्देश्य था भगवान श्री कृष्ण जन्म लेकर जो बाल लीला कर ग्वालो के साथ जो बाल लीला कर हम समस्त मानव जाति को प्रेरणा व संदेश दिया गया साथ ही इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ पुरूस्कार के रूप मे नगद राशि व भगवान श्री कृष्ण जी के छायाचित्र के साथ सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में जनपद पंचायत आरंग जनपद सदस्य योगेंद्र (याद) साहू, पुनीत राम साहु सरपंच ग्राम चपरीद, साथ मे मोहमेला सरपंच खेमीचंद साहू, अमसेना सेक्टर अध्यक्ष कुलदीप वर्मा ,शिक्षक विजय कुमार साहू, घासु, मोहन यादव, ललित, भूषण, हितेष, चंद्रहास, धनंजय, एवन, जवाहर, प्रदीप, मुकेश, दीपक, अरविंद, पप्पू, हिमांशु, लालाराम, रोहित आदि युवा मित्र उपस्थित रहे.।