छत्तीसगढ़ में मानसून की बेरुखी से अब तक 792.8 मिमी औसत वर्षा, 14 जिलों में हुई सामान्य बारिश
रायपुर। इस साल समय से पांच दिन पहले आने के बाद भी प्रदेश में मानसून की बेरुखी बनी हुई है। प्रदेश के 14 जिलों में जहां सामान्य बारिश हुई है। वहीं 12 जिलों में कम बारिश हुई है और केवल एक जिले में ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। वहीं दूसरी ओर राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में अब तक 792.8 मिमी वर्षा हुई है।
एक जून से लेकर 31 अगस्त तक की स्थिति में प्रदेश के विभिन्न जिलों में यह बारिश रिकॉर्ड की गई है। सुकमा जिले में सर्वाधिक 1156.8 मिमी और बालोद जिले में सबसे कम 535.8 मिमी औसत बारिश हुई है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अभी कोई ऐसा सिस्टम भी नहीं बन रहा है,जिसकी वजह से प्रदेश में व्यापक बारिश हो।
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा विदर्भ के पश्चिमी भाग में स्थित है। यह 4.5 किमी तक फैला हुआ है। मानसून द्रोणिका मध्य बंगाल की खाड़ी तक है। उन्होंने बताया कि इसके प्रभाव से बुधवार एक सितंबर को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा होगी। साथ ही अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा।
सुबह की तपिश के बाद रात की बारिश से दिलाई राहत
बीते कई दिनों से बारिश न होने और पारा चढ़ने से दोपहर की तपिश भी बढ़ने लगी थी। साथ ही खंड वर्षा होने के कारण भी लोगों की चिंताएं बढ़ने लगी थी। मंगलवार रात को मानसून तंत्र के प्रभाव से राजधानी रायपुर, राजनांदगांव समेत विभिन्न क्षेत्रों में बारिश हुई।
तेज बारिश के साथ ही बाद में रुक-रुककर हो रही बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया और लोगों को तपिश से राहत भी मिली। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि बुधवार को भी मानसून तंत्र के प्रभाव से प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में गरज चमक के साथ बारिश होगी। हालांकि, अभी प्रदेश में व्यापक बारिश के आसार नहीं हैं।