छत्तीसगढ़ में अब चुप्पी से सुलझेगा कांग्रेस का सियासी संग्राम
रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में सत्ता के लिए शुरू हुए संघर्ष को अंतिम निर्णय तक पहुंचाने के लिए ‘चुप्पी’ को हथियार बनाया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिल्ली में विधायकों की परेड कराकर शक्ति प्रदर्शन किया। वहीं मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल टीएस सिंहदेव ने भले ही शक्ति प्रदर्शन नहीं किया हो, लेकिन सधे अंदाज में जवाब देकर अपनी उम्मीद को जिंदा रखा है। इस बीच, आलाकमान से संकेत मिलने के बाद दोनों नेता चुप्पी का लबादा ओढ़कर केंद्रीय संगठन के फैसले का इंतजार कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री बघेल विभागीय अधिकारियों की बैठक ले रहे हैं। सार्वजनिक कार्यक्रमों से अघोषित तौर पर बघेल ने दूरी बना ली है। वहीं, सिंहदेव ने मीडिया में साफ कर दिया कि उनके शुभचिंतकों ने शांत रहने के निर्देश दिए हैं। दोनों पाले ने यह मान लिया है कि किसी भी प्रकार के विवाद से बचने से ही रास्ता निकलेगा।
– बस्तर के नगरनार में रुक सकते हैं राहुल, सिंहदेव कैंप ने तैयार किया ढाई साल का रिपोर्ट कार्ड
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के दौरे की तैयारी सत्ता और संगठन ने शुरू कर दी है। सरकार ने बस्तर और सरगुजा के सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी किया है कि वे संभावित दौरे को लेकर सुरक्षा और अन्य इंतजाम पूरे करें। केंद्र सरकार ने राहुल गांधी की एसपीजी सुरक्षा हटा दी है। ऐसे में बस्तर में सुरक्षा की चिंता राज्य सरकार को करनी है।
मंत्री कवासी लखमा अगले दो दिन तक बस्तर के नारायणपुर, कोंडागांव और जगदलपुर का दौरा करके तैयारियों का जायजा लेंगे। मंत्री डा प्रेमसाय सिंह टेकाम सरगुजा में तीन दिन स्र्केंगे और सूरजपुर, बैकुंठपुर और अन्य जिलों में तैयारी करेंगे। कांग्रेस के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो सीएम बघेल की यह कोशिश है कि सरकार के कामकाज को बेहतर तरीके से राहुल गांधी के सामने पेश किया जाए। बस्तर में सरकार के काम की ब्रांडिंग की जाएगी।
बताया जा रहा है कि राहुल को नक्सल प्रभावित इलाके में बंद पड़े स्कूल, देवगुड़ी और डेनेक्स फैक्ट्री को दिखाया जा सकता है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बंद 600 में से आधे स्कूल खोले गए। क्रिस्टाराम जहां नक्सली और फोर्स के बीच लगातार गोलीबारी होती थी, वहां भी सरकार ने स्कूल खोल दिया है। रणनीतिकारों की कोशिश है कि राहुल के सामने सरकार के आदिवासियों के पक्ष में किए काम को पेश किया जाए।
राहुल की नजर के सामने पेश करेंगे छत्तीसगढ़ माडल
कांग्रेस देशभर में छत्तीसगढ़ माडल को पेश कर रही है। राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस छत्तीसगढ़ के गोठान से लेकर अन्य महत्वाकांक्षी योजनाओं को सामने रखकर वोट मांग रही है। ढाई साल बाद राहुल गांधी अब खुद की नजर से छत्तीसगढ़ माडल को देखेंगे। न्याय योजना हो या फिर नरवा, गस्र्वा, घुरवा, बाड़ी, एक-एक योजना की सफलता की कहानी राहुल के सामने पेश की जाएगी। वहीं, सिंहदेव कैंप भी कोरोना काल में किए गए काम का प्रजेंटेशन पेश करने की तैयारी में है। सूत्रों की मानें तो सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में अधिकांश सिंहदेव के विभाग से जुड़ी हैं।