प्रदेश के सीएम बघेल के पिता की विवादित टिप्पणी, भाजपा के निशाने पर राहुल
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल ने लखनऊ के एक कार्यक्रम में ब्राह्मणों को परदेसिया बताया और उन्हें भगाने की बात कही। अब इस मुद्दे को लेकर भाजपा ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है।
भाजपा ने पूछा है, क्या तथाकथित जनेऊधारी ब्राह्मण राहुल गांधी विदेशी हैं? भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री बघेल को भी सवालों के कटघरे में खड़ा किया है। साय ने पूछा, समाज में विद्वेष फैलाने वाले अपने पिता के इस बयान का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समर्थन करते हैं? ब्राह्मणों के खिलाफ इस अभद्र टिप्पणी पर मंत्री रविंद्र चौबे का क्या कहना है?
पिता के बयान पर मुख्यमंत्री ने कार्रवाई का निर्देश दिया, जिसके बाद राजधानी के डीडी नगर थाने में एफआइआर दर्ज की गई है। देर शाम मीडिया से चर्चा में विष्णुदेव ने कहा कि कोई भी हो कार्रवाई तो होनी ही चाहिए। कानून सभी के लिए बराबर है। मां-बाप कोई भी हो, किसी को किसी समाज की भावना को आहत करने का अधिकार नहीं है।
साय ने ट्वीट किया-प्रभु श्रीराम के खिलाफ अनर्गल भाषा का उपयोग, ब्राम्हणों को विदेशी बोलकर अपमान करना, रावण पर महिमामंडन, महिषासुर को शहीद बताना और मतांतरण को प्रोत्साहित करना यह कृत्य नंदकुमार बघेल का है।
पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने नंदकुमार बघेल पर एफआइआर दर्ज होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर कटाक्ष किया है। डा. रमन ने कहा कि पिता और बेटे के बीच आपसी समझौता है। यह तो अजीब बात है कि बेटा मुख्यमंत्री है और पिता इस तरह की बात करते हैं। ये केवल छत्तीसगढ़ ही नहीं, पूरे देश के ब्राम्हणों का अपमान है। वहीं भाजपा ने इंटरनेट मीडिया पर हिंदू विरोधी भूपेश परिवार कैंपेन चलाया है।