रायपुर जिला देवांगन समाज की प्रथम बैठक संपन्न, इन विषयों पर हुई चर्चा
रायपुर। रायपुर जिला देवांगन समाज का त्रिवर्षीय कार्यकाल का प्रथम बैठक रविवार को मां परमेश्वरी भवन पुराना बिलासपुर रोड शंकर नगर सिमगा में दोपहर 12 बजे रखा गया था जो सौहद्र पूर्ण माहोल में सम्पन्न हुआ। इस बैठक में निम्नांकित विषयो पर चर्चा कर निर्णय लिए गए।
1 – रायपुर जिला देवांगन समाज का 7 निर्वाचित पदाधिकारियो समेत 51 कार्यकारिणी का मनोनयन कर संगठन का विस्तार किया गया।
2 – सामाजिक नियमावली पर चर्चा करते हुए 8 प्रकोष्ठ के अध्यक्ष का भी मनोनयन हुआ जिसमें सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष को दायित्व का निर्वहन हेतु नियमावली एवं पदाधिकारियो की सूची सौपा गया।
3 – छात्रावास निर्माण हेतु अध्यक्ष महोदय के द्वारा समाज के लोगो से सहयोग के लिए अपील किया गया।
4 – प्राप्त आवेदन के विषय मे चर्चा हुई जिनमे राज विस्तार का मामला आया जिसे अगले बैठक के लिए स्थगित किया गया।
5 – प्रदेश देवांगन कल्याण समाज के चुनाव हेतु वोटर लिस्ट कलेक्शन किया गया
इस बैठक के आयोजनकर्ता सिमगा राज हैं जिनके सहयोग से यह बैठक सम्पन्न हुआ।इस बैठक के मुख्यातिथि प्रदेश देवांगन कल्याण समाज के महासचिव परस देवांगन थे अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ईश्ववरलाल देवांगन कर रहे थे।
बैठक का संचालन सचिव मनोहर देवांगन ने किया इस बैठक में निर्वाचित पदाधिकारी उपाध्यक्ष रेखराम देवांगन ,कोषाध्यक्ष शारद कुमार देवांगन , सहसचिव रवि देवांगन , कार्यकारिणी सदस्य जितेन्द्र देवांगन , जगदेव देवांगन के अलावा संरक्षक मेघनाथ देवांगन , बुधराम देवांगन , संजीव देवांगन , चंद्रभान देवांगन ,सलाहकार संतराम देवांगन , रामकुमार देवांगन , दिलीप देवांगन ,प्रदेश महिला अध्यक्ष किरण देवांगन , जिला महिला अध्यक्ष रेणु देवांगन ,चम्पालाल देवांगन , नर्सिंग देवांगन जी, रघुनाथ देवांगन , सिमगा राज उपाध्यक्ष सरजू देवांगन , सचिव रामकुमार देवांगन , इत्यादि रायपुर जिला देवांगन समाज के अंतर्गत 11 राज व 8 मंडल से लगभग 350 देवांगन जन उपस्थित हुए थे।