ग्राम पंचायत देवरी में प्रथम बार हुआ शिक्षक सम्मान समारोह
आरंग। ग्राम पंचायत देवरी में शिक्षक दिवस के उपलक्षय पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया जिसमें श्री बी. आर. साहू सेवानिवृत्त शिक्षक , श्री टी.आर पाल प्रधान पाठक ,श्री नेमीचंद साहू श्री विष्णु साहू प्राथमिक शाला देवरी ग्राम देवरी के निवासी शिक्षक श्री विनोद कुमार साहू ,श्री इंद्र कुमार साहू,श्री कमल नारायण साहू ,श्री खूब चंद साहू, श्री देवशरण साहू,श्रीमती जानी चंद्राकर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का सम्मान किये श्री बी. आर. साहू ने सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए गुरु के प्रति श्रद्धा और उनके वचनों को हृदयागम कर विद्या के पथ पर बढ़ने का प्रेरणा दे कर उद्बोधन व्यक्त किए इस विद्यालय के 23 वर्ष से सेवा देने वाले श्री टी आर पाल ग्राम पंचायत देवरी की ओर से प्रथम बार शिक्षकों का सम्मान होने पर भाव विभोर हो गए धन्यवाद देते हुए शिक्षकों के कर्तव्य के संबंध में बताएं सभी शिक्षकों ने अपना विचार रखें।
इस अवसर पर मुख्य रुप से श्रीमती उषा देवी साहू सरपंच, श्री दिनेश कुमार चंद्राकर उपसरपंच , श्री शिवकुमार साहू सचिव, जितेंद्र निर्मलकर , टूकेश्वर साहू, इंद्राणी साहू पंच ,सत्यार्थ प्रकाश साहू सरपंच प्रतिनिधि, टीकम साहू दिनेश कुमार निषाद रोजगार सहायक एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे।