राजधानी में युवासेना ने सौपा स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव को ज्ञापन, अस्थाई कोविड कर्मचारियों का उठाया मुद्दा
रायपुर। शिवसेना की युवा इकाई युवासेना द्वारा स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव को अस्थाई कोविड-19 के कर्मचारियों को निरंतर कार्य पर रखने एवं उनकी सेवा पुनः बहाल किये जाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया। युवासेना संयुक्त प्रभारी प्रफुल्ल साहू ने बताया कि कोरोना काल के दौरान कोरोना के पहली और दूसरी लहर में जिन अस्थाई कोविड-19 कर्मचारियों ने अपनी जान की बाजी लगाकर छत्तीसगढ़ के लोगों की सेवाएं की वर्तमान में कोरोना दर कम होने पर अब उनकी सेवा समाप्ति चरणबद्ध तरीके से की जा रही है।
यह उचित नहीं है। आपातकालीन स्थिति में जिन लोगों ने अपने प्राण संकट में डालकर दूसरों की जान बचाई, अब उनका आभार व्यक्त करने के बजाय उनकी नौकरी समाप्त की जा रही है। इसकी वजह से प्रदेश के सभी अस्थाई कोविड-19 कर्मचारी (डॉक्टर, माइक्रोबायोलॉजिस्ट, नर्सिंग स्टाफ, लैब तकनीशियन, फार्मासिस्ट, स्वास्थ्य संयोजक, वार्ड बॉय, कंप्यूटर ऑपरेटर, सफाई कर्मी) अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं।
प्रदेश में अभी भी स्वास्थ्य कर्मियों की कमी बनी हुई हैं और वर्तमान में नई भर्ती भी की जानी है। प्रदेश के समस्त अस्थाई कोविड-19 कर्मचारियों को कार्य पर निरंतर रखा जाए और जिन अस्थाई कोविड-19 कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी गई है, उन्हें कार्य पर पुनः बहाल किया जाए।
युवा सेना ने इस मांग के साथ नर्सिंग कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित करने की मांग उठाई। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव रेशम जांगड़े प्रदेश सचिव सूरज साहू प्रदेश सचिव एचएन सिंह पालीवार, युवा सेना संयुक्त प्रभारी प्रफुल्ल साहू, साईं प्रजापति, संतोष मारकंडे, बल्लू जांगड़े, आकीब खान, विक्की निर्मलकर, संजय सोनकर, नेहा तिवारी एवं क्रान्तिकारी कोरोना योद्धा संघ के प्रतिनिधि मण्डल एवं शिवसैनिक उपस्थित थे।