आरंग। शासकीय पूर्व माध्यमिक एवम हाई स्कूल खमतराई आरंग में शिक्षक दिवस समारोह आनंद पूर्वक संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि चिंता राम बेलगहे अध्यक्षता बुधराम नाविक सेवानिवृत्त प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला खमतराई एवम विशिष्ट अथिति के रूप में दुर्गेश नंदनी प्रकाश,हरीश दीवान,लायक सिंह डहरिया,बबीता लहरे,तारकेश्वर डड़सेना,अंजू देशमुख,पुनेश्वर साहू,अर्चना शर्मा,शिक्षक द्वय मनीला अग्रवाल,मोनेश धुर्व रहे ।
यह आयोजन विद्यार्थियों की ओर से आयोजित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णनन के चित्र की पूजा अर्चना एवं माल्यार्पण से हुआ । इस अवसर पर लालिमा यादव,छाया मानिकपुरी,राधिका साहू,कल्पना साहू जमेश्वरी द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया । शाला की ओर से एवम विद्यार्थियों द्वारा समस्त शिक्षकों को श्रीफल, कलम एवम प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सभी को सम्मानित किया गया । शाला परिवार की ओर से मुख्य अतिथियो को श्रीफल कलम एवम प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया ।
सोनू पुस्तक भंडार की ओर से समस्त शिक्षकों को कलम प्रदान किया गया । इस अवसर पर लालिमा,छाया, कल्पना द्वारा भाषण प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि चिन्ता राम बेलगहे एवम बुधराम नाविक ने इस अवसर पर कहा राधा कृष्णन के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए विद्याथी को शिक्षक के बताए मार्ग पर चलने की बात कही साथ इस विद्यालय के अनुशासन ,बच्चों ने कार्यक्रम वह इस विद्यालय की गतिविधियों को दर्शाता है , आज के कार्यक्रम में आमन्त्रण पर मैं समस्त बच्चों और शिक्षकों को तथा शाला परिवार को धन्यवाद देता हूं विद्यालय प्रभारी द्वय दुर्गेश नंदनी प्रकाश एवम हरीश दीवान ने कहा इस प्रकार के आयोजन से हमें प्रसन्नता होती है और इस प्रकार के आयोजन हमारी शाला में होता रहे यही कामना है ,माता पिता गुरु सदैव सम्मनिय होते है उनके निर्देशो का पालन से एक अच्छे व्यक्तित्व का विकास होता हैं साथ ही शिक्षक दिवस महत्ता पर प्रकाश डाले शिक्षक द्वय लायक सिंह डहरिया,बबिता लहरे,तारकेश्वर डड़सेना, अंजू देशमुख, पुनेश्वर साहू,मोनेश ,एवम मनीला अग्रवाल सभी अपने उद्बोधन में बच्चो जो आशीर्वाद दिए कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन हरीश दीवान ने किया।
कार्यक्रम में लालिमा यादव,छाया मानिकपुरी,राधिका साहू, कल्पना साहू,कृष्णा,देविका,भावना लोधी जागेश्वरी,खोमेश्वरी,नागेश्वर सेन ,निखिल यादव,नीतीश लोधी, सहित विद्यालय से सभी छात्र छात्राओं का योगदान रहा।