भिलाई में खराब सड़क की भेंट चढ़ गया परिवार, डंपर की ठोकर से तीन की मौत
भिलाई। खराब सड़क की भेंट बुधवार दोपहर एक परिवार चढ़ गया। डंपर से कुचलकर पति पत्नी और एक छह साल के बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। दो साल की मासूम बच्ची भी घायल हुई है। अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। हादसा दोपहर एक बजे जामुल से आगे नंदिनी अहिवारा मार्ग पर स्थित ढौर चौक पर हुआ। बताया जा रहा है कि सुपेला कोहका निवासी अनिल सिन्हा (34) अपनी पत्नी भारती (28) तथा दो बच्चोंं को मोटर साइकिल से लेकर तीजा छोड़ने बेरला के पास स्थित रेवा गांव जा रहा था।
प्रत्यदर्शियों के हवाले से जामुल पुलिस ने बताया कि सड़क पर गड्ढे की वजह से मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई। पीछे से आ रहे डंपर ने पूरे परिवार को चपेट में ले लिया, जिसमें अनिल उसकी पत्नी भारती तथा छह साल के मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में दो साल की बच्ची घायल हो गई। दंपत्ति को कुचलने के बाद डंपर चालक ने भागने का प्रयास किया। इधर गुस्साए लोगों ने घंटे भर तक सड़क जाम कर दिया। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सुपेला अस्पताल भिजवा दिया है। वहीं घायल बच्ची का सुपेला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
घटना के बाद सड़क पर काफी देर तक जाम लगा रहा है। घटना स्थल पर जामुल पुलिस दलबल के साथ पहुंची थी। पुलिस को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। खराब सड़क की वजह से नंदिनी अहिवारा मार्ग पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। सड़क बनानेे की मांग बीते दो साल से की जा रही है। इधर घटना के बाद से भिलाई के कोहका तथा बेरला के रेवा गांव में मातम पसर हुआ है।