राजधानी में जेसीआइ ने सेवाभावी कार्य आगे बढ़ाने दिया प्रशिक्षण
रायपुर। जेसीआइ इंडिया (जूनियर चैंबर इंटरनेशनल) के नेतृत्व में जोन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जेसीआइ रायपुर संगवारी के सहयोग से आयोजित चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में जोन नौ एवं जोन 13 के विदर्भ, महाराष्ट्र, ओडिशा एवं छत्तीसगढ़ राज्य से कुल 30 चयनित प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रवक्ता नीलिमा श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य जोन लेवल पर ऐसे प्रशिक्षक तैयार करना था जो आने वाले समय में समाज को एक नई दिशा दे।
खासकर युवाओं को प्रशिक्षण के माध्यम से बेहतर भविष्य की ओर ले कर जाए। प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को प्रशिक्षक बनने के लिए तैयार करने महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। समाजसेवा के कार्यों को बेहतर ढंग से करने के लिए किस तरह के उपाय किए जाएं, इस पर जागरूक किया गया। साथ ही बताया गया कि जरूरत के आधार पर किस किस प्रकार के सहयोग की आवश्यकता होगी।
इसके लिए विभिन्न प्रकार की तकनीकों की जानकारी दी। सेवा, व्यवहार और स्वयं का मूल्यांकन करने पर जोर दिया गया। कार्यशाला के मुख्य प्रशिक्षक अकोला, महाराष्ट्र के जेसी आशीष दूधे रहे। सह प्रशिक्षक जेसी सीए महेंद्र चांडक एवं जेसी डॉ मीनाक्षी कुलकर्णी ने प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेसीआइ के वरिष्ठ सीनेटर राजेश अग्रवाल एवं मुख्य वक्ता जेसी सीए अमिताभ दुबे एवं जेसी राजेश सराफ रहे।
जेसी योगिता जायसवाल जोन अध्यक्ष जोन नौ एवं जेसी अनूप गांधी जोन अध्यक्ष जोन 13 के सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाने योगदान दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जेसी कपिल मनुजा ने की एवं जेसीआइ रायपुर संगवारी के चैप्टर इंचार्ज जेसी सुभाष साहू, चैप्टर सह संयोजक जेसी अखिलेश शर्मा, अध्यक्ष घनश्याम सिन्हा, प्रोजेक्ट डायरेक्टर जेसी हेमंत लहेजा आदि शामिल हुए।