Mission Admission: रायपुर में कालेजों में सीजी बोर्ड और सीबीएसई के विद्यार्थियों के दाखिले की मांगी जानकारी
रायपुर। प्रदेश में सभी कालेजों में अभी प्रवेश प्रक्रिया जारी है। इस साल 12वीं के मेरिट लिस्ट से प्रवेश दिया जा रहा है। दूसरी ओर इस बार कालेजों को पत्र लिखकर उच्च शिक्षा संचालनालय ने सीजी बोर्ड और सीबीएसई कितने विद्यार्थियों को प्रवेश दिया है, उसकी जानकारी मांगी गई है।
उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी को देखते हुए सीजी बोर्ड के विद्यार्थियों को घर से ही लिखकर पर्चे हल किया था। इसी कारण विद्यार्थियों को अच्छे अंक मिले हैं। इधर, सीबीएसई ने बीते तीन वर्षों के औसत अंक मिलाकर परिणाम तैयार किए हैं। इसका परिणाम यह निकलकर सामने आया कि सीबीएसई के मुकाबले सीजी बोर्ड के विद्यार्थियों को अच्छे अंक प्राप्त हुए हैं। इसी को देखते हुए उच्च शिक्षा संचालनालय ने कालेजों को पत्र लिखकर प्रवेश प्रक्रिया के बारे में जानकारी ले रहा है।
राजधानी के प्राइवेट कालेजों के प्राचार्यों से जानकारी के अनुसार उच्च शिक्षा संचालनालय फार्मेट बनाकर भेजा है। अब उसी के मुताबिक जानकारी देना है। फिलहाल अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह जानकारी क्यों मांगी गई है। बता दें कि सीजी बोर्ड के विद्यार्थियों को अच्छे अंक मिलने की वजह से उनको प्रदेश के कालेजों में आसानी से प्रवेश मिल रहा है। कुछ दिन पहले मांग उठी थी इस बार सीबीएसई के विद्यार्थियों को कुछ सीटें आरक्षित करें, ताकि उनको भी प्रवेश लेने में किसी तरह की दिक्कत न हो।
अभी कालेजों में 50 फीसद ही प्रवेश
जानकारी के अनुसार अभी शासकीय समेत प्राइवेट कालेजों में प्रवेश जारी है। पहला और दूसरा चरण मिलकर 50 फीसद सीटें भर गई है। इधर अब सीटें खाली होने को देखते हुए उच्च शिक्षा संचालनालय ने आदेश जारी करके प्राचार्य और कुलपति के अनुमति से 30 सितंबर तक प्रवेश ले सकते हैं।