NEET 2021: बिलासपुर में प्रवेश से पहले अंगूठी, ताबीज, कान की बाली व जूते-मोजे तक उतरवाए
बिलासपुर-अंबिकापुर। NEET 2021: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) बिलासपुर के 31 परीक्षा केंद्रों में श्ाुरू हो चुका है। परीक्षा केंद्र मे प्रवेश से पूर्व कड़ी जांच पड़ताल की गई। छात्राओं से अंगूठी व कान की बाली तक उतरवा लिए गए। छात्रों के जूते मोजे की जांच की गई। मेटल डिटेक्टर से तलाशी व सख्त पहरे के बीच दोपहर दो बजे से परीक्षार्थी पर्चा हल कर रहे हैं। अंबिकापुर के 10 केंद्रों में परीक्षा हो रही है।
कोविड-19 दिशा निर्देशों के तहत परीक्षा हो रही है। दोपहर दो से शाम पांच बजे तक समय निर्धारित है। दो घंटे पहले परीक्षा केंद्रों में पहुंचने का फरमान था। लिहाजा परीक्षार्थी अपने समय से 11 बजे पहुंच गए थे। न्यायधानी के बर्ज्रेश हायर सेकेंडरी स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, रेलवे अंग्रेजी माध्यम, कौशलेंद्र राव विधि महाविद्यालय परीक्षा केंद्र के बाहर लंबी कतारें लगी रही। दो गज की दूरी का पालन कराते हुए एक-एक कर जांच पड़ताल के बाद प्रवेश दिया गया। बच्चों को छोड़ने अभिभावक भी पहुंचे थे। जिस वजह से शहर की सड़कों में भीड़ थी। परीक्षार्थियों से मोबाइल को लेकर विशेष सख्ती नजर आई।
यहां परीक्षा पूर्व भारी अव्यवस्था देखने को मिली। भीड़ के कारण शारीरिक दूरी की धज्जियां उडी। एन-95 मास्क को लेकर अधिकारी बार-बार निर्देश देते रहे। परीक्षा केंद्र में केवल परीक्षा पारदर्श्ाी बोतल में पानी, फोटो, फोटो युक्त पहचान पत्र, दिव्यांग प्रमाण पत्र, 50 मिलीलीटर का हैंड सैनिटाइजर, प्रवेश पत्र आदि शामिल था। केंद्र के भीतर लंबी आस्तीन वाले कपड़े, ऊंची हिल की सेंडल, ताबीज, हेयर बैंड प्रतिबंधित था।