छत्तीसगढ़

राजधानी में गंदगी मिली तो अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सफाई व्यवस्था लचर है। निगम द्वारा सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए किया जा रहा प्रयास नाकाफी साबित हो रहा है। शहर की सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए सोमवार को निगम आयुक्त प्रभात मलिक और स्वास्थ्य विभाग के अध्यक्ष नागभूषण राव ने निगम के सभी जोन कमिश्नरों, जोन कार्यपालन अभियंताओं, जोन स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में आयुक्त ने अधिकारियों को राजधानी शहर रायपुर की सफाई व्यवस्था को अपनी पहली प्राथमिकता में लेने का निर्देेश दिए। शहर में यदि गंदगी मिली तो जिम्मेदार पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही आयुक्त ने जोन कमिश्नरों, कार्यपालन अभियंताओं, जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को मुक्कड़ों को बंद करने निर्देशित किया। मुक्कड़ों को बंद करवाकर शहर का कचरा ट्रांसफर स्टेशन के माध्यम से उठवाने के लिए कहा है। आयुक्त ने कहा कि शहर के कुछ स्थानों पर बड़ी मात्रा में कचरा दिखता है, ऐसे स्थानों की सफाई करवाकर यह सुनिश्चित हो कि वहां कचरा न डाला जाए।

 

आयुक्त ने नागरिकों को घर एवं दुकान का कचरा सीधे सफाई मित्र को सफाई वाहन में देने के लिए जागरूक करने के लिए कहा। इसके साथ ही यह भी कहा कि जो लोग सड़क, नाली, नाला, तालाब, सार्वजनिक स्थानों में कचरा डालें, उनसे जुर्माना वसूला जाए। इसके साथ ही आयुक्त ने सभी राजधानीवासियों से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के संबंध में कचरा लेने गाड़ी नहीं आने से संबंधित शिकायत होने पर इसे रामकी ग्रुप के शिकायत टोल फ्री नम्बर 18002709992 पर तत्काल दर्ज करवाने का अनुरोध किया।

जोन स्वास्थ्य अधिकारी सजग रहें

आयुक्त ने रामकी ग्रुप के रीजनल मैनेजर योगेश कुमार को निर्देश दिए कि सभी 70 वार्डों में रामकी ग्रुप द्वारा शत-प्रतिशत एरिया को कवर करते हुए प्रभावी तौर पर डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करना प्राथमिकता से सुनिश्चित करवाएं।

जोन कमिश्नरों एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को प्रभावी डोर टू डोर कचरा कलेक्शन शत-प्रतिशत क्षेत्र में व्यवहारिक तौर करवाने सतत मानिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही यदि रामकी ग्रुप की गाड़ी कहीं पर कचरा लेने नहीं पहुंच रही है तो जोन कमिश्नर एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारी इसकी जानकारी तत्काल भेजें।

आयुक्त ने कहा कि वे स्वयं अगले सप्ताह से सफाई व्यवस्था की वस्तुस्थिति निरीक्षण कर देखेंगे एवं अव्यवस्था मिलने की स्थिति में संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। सफाई व्यवस्था में सुधार को लेकर कोई कोताही सहन नहीं की जाएगी।

नाली निर्माण में रखें गुणवत्ता

स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष ने नालियों के निर्माण कार्य के दौरान उसकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने का सुझाव जोन कमिश्नरों एवं जोन कार्यपालन अभियंताओं को दिया। स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष ने सफाई ठेकेदारों के कार्यों की सतत मानिटरिंग कर उन पर सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए आवश्यक कड़ा नियंत्रण करने का सुझाव दिया। उन्होंने अधिकारियों को वार्डों में घूमकर सभी वार्ड पार्षदगणों से सफाई व्यवस्था में सुधार को लेकर चर्चा कर सुझाव प्राप्त करने कहा।

सभी जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को हर सप्ताह घर-दुकान का कचरा सफाई मित्र को न देकर सड़क, नाली में डालने वाले तीन लोगों पर एवं जोन स्वच्छता निरीक्षकों को हर सप्ताह ऐसे दो प्रकरणों में लोगों पर संबंधित लोगों पर जुर्माना करने का लक्ष्य दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button