ऐतिहासिक होगा 28 सितंबर को होने वाला किसान महापंचायत: पारसनाथ साहू
आरंग। 28 सितंबर दिन मंगलवार को छत्तीसगढ़ के तीर्थ स्थल राजिम में होने वाले किसान महापंचायत की तैयारी आस-पास के गांव एवं जिलो से लेकर छत्तीसगढ़ के कोने कोने तक चल रही है। आयोजक मंडल के सदस्य तेजराम विद्रोही पारसनाथ साहू जागेश्वर जुगनू चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ के उड़ीसा बॉर्डर से लगे रायगढ़ जिला के विभिन्न किसान, मजदूर एवं नागरिक संगठनों की बैठक कर किसान महापंचायत की आवश्यकता एवं उसकी सफलता पर चर्चा किया इसमें उपस्थित 10 संगठनों एवं 25 से अधिक किसान नेताओं ने आश्वत किया कि किसान महापंचायत की सफलता के लिए एक बड़ी काफिले के साथ सम्मिलित होंगे।
क्योंकि यह लड़ाई छत्तीसगढ़ के सभी किसानों, मजदूरों तथा आम उपभोक्ताओं की है। अगर एमएसपी से लाभ मिलेगा तो छत्तीसगढ़ के हर गांव के किसानों तथा भारत के किसानों को मिलेगा इसलिए उपस्थित किसान प्रमुखों ने प्रचार प्रसार का जिम्मा लेते हुए बड़ी संख्या में शामिल होने का आश्वासन दिया। बैठक में लल्लूसिंह, मदन पटेल, फणींद्र प्रधान, लंबोदर साव, फत्तेचंद पटेल, नंदकिशोर, बिस्वाल, देवनारायण पटेल, नरेंद्र सिंह नागपाल, हेमसागर पटेल, मोहन पटेल, कृष्णचंद प्रधान, विष्णु सेवक गुप्ता, हरविंद्र चौधरी आदि उपस्थित रहे।