मोहमेला में कोविड 19 टीकाकरण कार्य जोरों पर
आरंग। ग्राम पंचायत मोहमेला विकासखंड आरंग जिला रायपुर में प्राथमिक शाला भवन में कोरोना वायरस से बचने के लिए टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया था , सुबह 10:30 से शाम 5:00 बजे तक 150 लोगों का टीकाकरण किया गया जिसमें समस्त ग्राम वासियों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, साथ ही अपनी टीकाकरण कराया गया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत मोहमेला के सरपंच खेमीचंद साहू, उपसरपंच हबीबुद्दीन खान ,रोजगार सहायक कुसुमलता निषाद, पंच धनसिंह नेताम, गफ्फारउद्दीन खान , योगेश्वर कुर्रे, चंपाकली कोसले, केसरी निषाद, जया ध्रुव, अंजू यादव, सेरूण बी, अरुणा डहरिया, स्वास्थ्य कर्मचारी आर एच ओ मोती राम साहू, देव सिंह मरकाम ओमकार देवांगन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता फुलेश्वरी डहरिया दुकाला टंडन प्राथमिक शाला मुंहमेला के स्टाफ पूर्णिमा यादव व अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।