कंगना के इस बयान से मचा बवाल, वरुण गांधी बोले- इसे पागलपन कहूं…
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट एक बार फिर ट्रोल का शिकार हो गई हैं। इस बार उन्होंने अजादी को लेकर एक बेतुका बयान दिया है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है। भाजपा सांसद वरुण गांधी ने भी उन पर निशाना साधा है। उन्होंने स्वंतत्रता सेनानियों के अपमान का आरोप लगाते हुए कहा, मैं उनकी सोच को पागलपन कहूं या फिर देशद्रोह। तो आइए जानते हैं क्या है मामला ?। ट्विटर पर एक्ट्रेस कंगना रनोट का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वे एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान कह रही हैं, 1947 में देश को आजादी नहीं बल्कि भीख मिली थी। उनके मुताबिक, असल आजादी तो 2014 में मिली है। कंगना के इसी बयान को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है। इस बेतुके बयान को लेकर हर कोई उनकी आलोचना कर रहा है। बता दें कि हाल ही में उन्हें पद्मश्री से नवाजा गया है।
अभिनेत्री के इस बेतुके बयान से भाजपा सांसद वरुण गांधी भी खासे भड़के हुए हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, ‘कभी महात्मा गांधी जी के त्याग और तपस्या का अपमान, कभी उनके हत्यारे का सम्मान, और अब शहीद मंगल पाण्डेय से लेकर रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और लाखों स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों का तिरस्कार। इस सोच को मैं पागलपन कहूं या फिर देशद्रोह?। कंगना रनोट के इस बयान के बाद लोगों के कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई है। कोई इसे अवार्ड पाने का हथकंडा बता रहा है, तो किसी ने आजादी के लिए देश पर कुर्बान तमाम स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान करार दिया है। कई लोगों ने कंगना के बयान के साथ ही मोदी सरकार पर भी निशाना साधा है।रिटायर्ड IAS सूर्यप्रताप सिंह ने ट्वीट किया है, ‘यदि शोहरत मिले तो सोनू सूद बनना, कंगना नहीं।’ वहीं, यूथ कांग्रेस के प्रेसिडेंट ने ट्वीट कर लिखा है, ऐसे लोगों को पद्मश्री देनी वाली मोदी सरकार को जवाब देना चाहिए। क्या हम कुर्बानियों में मिली ‘आजादी’ के 75वे वर्ष का जश्न मना रहे है, या आपके भक्तों के अनुसार ‘भीख में मिली’ आजादी का।