चपरीद के ग्रामीणों ने बिजली की विभिन्न समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन
आरंग। समोदा फीडर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चपरीद के निवासियों ने बिजली की समस्याओं को लेकर बिजली ऑफिस आरंग, स्थानीय विधायक एवं मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया जी एवं अनुविभागीय अधिकारी आरंग के नाम ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों ने समस्याओं का विवरण देते हुए बताया कि गांव में टांसफार्मरों पर ओवरलोड के कारण वोल्टेज बहुत ही कम रहता है ।
जिससे दैनिक जीवन में उपयोगी बिजली से चलने वाले सामानों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है जिससे टीवी कूलर पंखा घरेलू पम्प एवं अन्य चीजें नहीं चल पा रही है। बिजली के खंभों में लगे हुए बॉक्स भी धधक कर एकाएक जलने लगते हैं जिससे जान-माल की भारी हानि भी हो सकती है, कई खम्बों में लगे बॉक्स जल चुके हैं।
रात में टांसफार्मर के सर्किट गिर जाने व डियो के उड़ जाने की समस्याएं रोज होती हैं। कई गलियों में विधुत पोल का विस्तार भी बाकी हैं। उक्त समस्याओं को लेकर ग्राम पंचायत चपरीद के सरपंच पुनीत साहू के द्वारा बीते 8 जून को कनिष्ठ यंत्री आरंग को आवेदन दिया गया था जिमसें कोई कार्यवाही नही होने के कारण पुनः ग्रामीणों ने अब फिर आवेदन दिया है।