राजधानी में रविवि के अध्ययन शालाओं में दाखिले को प्रवेश परीक्षा का तीसरा दिन आज
रायपुर। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के सभी में सत्र 2021-22 में दाखिले को ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश परीक्षाएं चल रही हैं। शुक्रवार को तीसरे दिन प्रथम पाली दोपहर 12 से एक बजे तक एमएससी माइक्रोबायोलाजी, एमएससी फिजिक्स और एमए छत्तीसगढ़ी की परीक्षा ली जानी है। वहीं, द्वितीय पाली में दोपहर 2:30 से 3:30 बजे तक एमए जियोग्राफी, इंवायरमेंट साइंस और एमएससी एमएससी मैथमेटिक्स की परीक्षा ली जाएगी।
छात्रों ने बताया कि परीक्षा में विषयों से संबंधित प्रश्न के साथ ही छत्तीसगढ़ से जुड़े सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे गए थे। विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा में अंक के आधार पर सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। बताते चलें कि विश्वविद्यालय में सभी 29 अध्ययनशालाओं में विभिन्न प्रकार के पाठ्यक्रम चल रहे हैं। इन सभी पाठ्यक्रमों के लिए आनलाइन माध्यम से 15 से 17 सितंबर के बीच परीक्षाएं हो रही हैं। बताया जा रहा है कि सभी विषयों के लिए 7000 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किए हैं।
वहीं, पहले दिन 15 सितंबर को दोपहर 12 से एक बजे तक बीए एलएलबी, एलएलएम, एमए एन्शन्ट् इंडियन हिस्ट्री, कल्चर एंड आर्कियोलाजी और एम टेक इन ओपीटीओ की परीक्षा ली गई थी, जबकि द्वितीय पाली में 2:30 से 3:30 बजे तक बी. लिबब, बीपीएड, वोकेशनल. एनर्जी, एमए इकोनामिक्स, एमए इंग्लिश और एमएससी कंप्यूटर साइंस का पेपर हुआ था।