भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान गिरा शेड, 17 घायल, बाल -बाल बचे विधायक धनेंद्र साहू
आरंग । आरंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भलेरा में भलेरा से छ्टेरा मार्ग के भूमि पूजन तथा स्कूल के शेड और गौठान का लोकार्पण सहित कई कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें क्षेत्रीय विधायक धनेंद्र साहू आज शामिल होने आये थे। इस अवसर पर सुवा नृत्य कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था। विधायक साहू के कार्यक्रम के बीच में ही बारिश के कारण शेड के अचानक गिर गया ,जिससे शेड के नीचे बैठे कई लोगो को चोट आने की खबर है।
वहीं विधायक धनेंद्र साहू बाल -बाल बचे, उक्त घटना शाम 4 बजे की बतायी जा रही है।
वहीं स्वास्थ अधिकारी डॉ रॉय ने बताया कि 04 लोगो की हालत गंभीर होने की वजह से उपचार के लिए रायपुर भेजा गया है तथा 13 लोगो को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त शेड 2 – 3 वर्ष पूर्व ही बना था । जिसका इतना जल्दी धराशायी हो जाना जाँच का विषय हो सकता है।
वहीं घायलों को तत्काल 5- 5 लाख मुवावजा की घोषणा करने और जांच एजेंसी के द्वारा घटना की जांच कराने की तत्काल घोषणा विधायक धनेंद्र साहू से करने हेतु भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा मांग किया है।
उक्त मांग की पूर्ति नहीं होने पर युवा मोर्चा चम्पारण मंडल के द्वारा धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी मीडिया के माध्यम से दी गयी है, ताकि पीड़ीत परिवार के लोगो को उचित न्याय मिल सके। उक्त जानकारी रविन्द्र रिंकू चंद्राकर मंडल अध्यक्ष चम्पारण , पूर्व जनपद सदस्य वर्तमान जनपद सदस्य प्रतिनिधि ने दिया।