छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में दो माह में 13 फीसद से अधिक गिरीं स्टील की कीमतें, घर बनवाने वाले लोगों को फायदा

रायपुर। बीते दो माह में स्टील की कीमत में 13 फीसद तक की गिरावट आ गई है। इसे लौह अयस्क की कीमतों में आई गिरावट का असर माना जा रहा है। जुलाई 2021 में स्टील का भाव 53-54 हजार रुपये प्रति टन पहुंच गया था, जो अभी गिरकर 45-46 हजार रुपये प्रति टन के करीब है। इसे देखते हुए भवन निर्माताओं की उम्मीद भी जगी है। जैसा कि हर साल त्योहारी सीजन में बिल्डर्स द्वारा बनाए गए मकानों की कीमतें बढ़ जाती हैं, इस साल अब तक इस तरह के संकेत नहीं मिल रहे हैं।

उद्योगपतियों का कहना है कि लौह अयस्क की कीमतों में गिरावट के चलते ही स्टील की कीमतें गिरी हैं। इसे देखते हुए रियल इस्टेट से जुड़े कारोबारियों का भी कहना है कि त्योहारी सीजन में अब किसी भी प्रकार से मकानों की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। इसका पूरा फायदा उपभोक्ताओं को ही मिलेगा। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में भी स्टील की कीमतों में गिरावट के ही संकेत बने हुए हैं।

स्टील की कीमतें 43 हजार रुपये के स्तर पर जा सकती हैं। छत्तीसगढ़ स्पंज आयरन एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल नचरानी ने बताया कि आयरन ओर तो सस्ता हुआ है, लेकिन अब कोयले की समस्या आनी शुरू हो गई है। समस्या बनी रही तो स्टील की कीमतें कम नहीं होंगी।

1. आयरन ओर की कीमतें 1,347 रुपये कम हुई हैं। जुलाई में आयरन ओर की कीमत 11,785 रुपये थीं, जो सितंबर में 10,338 रुपये प्रति टन हो गई है।

2. आयरन ओर की कीमतों में गिरावट की वजह से जुलाई 54 हजार रुपये प्रति टन रहने वाली स्टील की कीमतें अभी 47 हजार रुपये प्रति टन हो गई है।

3. सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि चीन की सबसे बड़ी रियल इस्टेट कंपनी के डिफाल्ट के खतरे से मांग घटने की आशंका हो गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button