छत्तीसगढ़ में चाकूबाजी रोकने के लिए रायपुर पुलिस की जारी है चेकिंग अभियान कार्रवाई
रायपुर। राजधानी में चाकूबाजी की घटनाओं पर रोक लगाने और अपराधियों पर लगाम कसने के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने पुलिस राजपत्रित अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा है कि अपने-अपने अनुभाग के थाना प्रभारियों और अन्य पुलिस बलों के साथ विशेष अभियान चलाकर चलाएं। शहर में एक भी वारदात चाकूबाजी की सामने नहींं आनी चाहिए।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र के बंधवापारा, उड़िया तालाब, बीएसयूपी कालोनी, थाना न्यू राजेंद्र नगर क्षेत्र की बीएसयूपी कालोनी, थाना गंज क्षेत्र की चूनाभट्ठी, नर्मदापारा, थाना मौदहापारा क्षेत्र के जोरापारा, थाना आजाद चैक क्षेत्र के रामकुंड, बढ़ईपारा, थाना गोलबाजार क्षेत्र के शास्त्री बाजार, थाना राखी क्षेत्र के चेरीटेबल मैदान, थाना खम्हारडीह क्षेत्र के अनुपम नगर गार्डन, अंगेजी शराब दुकान पास, थाना कोतवाली क्षेत्र के बूढ़ातालाब, कालीबाड़ी, नेहरू नगर समेत अन्य थाना क्षेत्रों में पुलिस ने अभियान छेड़ दिया।
चाकू रखकर घूमने वालों, अड्डेबाजी करने वालों एवं असामाजिक तत्वों द्वारा जिन स्थानों पर झुंड लगाया जाता है, ऐसे स्थानों पर पैदल पेट्रोलिंग कर चेकिंग की जा रही है। इसके साथ ही भीड़भाड़ वाले इलाकों, शहर के बाहरी व सुनसान स्थान, तालाब किनारे बैठ व्यक्तियों सहित संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करने के साथ ही वाहनों की डिक्की को भी चेक किया जा रहा है।
अचानक सड़कों पर पुलिसबल देखकर जहां आम लोगों ने राहत की सांस ली है, वहीं बदमाशों की नींद उड़ गई है। चेकिंग कार्रवाई के दौरान जो भी संदिग्ध व धारदार हथियार के साथ पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी, चेकिंग अभियान कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।