टीचर्स एसोसिएशन आरंग की बैठक सम्पन्न, 2 अक्टूबर को करेंगे सत्याग्रह
आरंग। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक इकाई आरंग जिला रायपुर की वेबेक्स मीट में वर्चुवल बैठक आज 26 सितंबर रविवार को ब्लॉक अध्यक्ष हरीश दीवान एवं जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला,प्रांतीय पदाधिकारी योगेश ठाकुर की विशेष उपस्थिति में संपन्न हुआ जिसमें प्रांतीय आह्वान पर 2अक्टूबर को जिला मुख्यालय सत्याग्रह आंदोलन आयोजन संबंध में निर्णय लिया गया और समस्त पदाधिकारियों से अपील किया गया कि अधिक से अधिक शिक्षकों को उक्त कार्यक्रम में उपस्थिति हेतु आग्रह करें। सदस्यता अभियान 2021-22 के लिए 15अक्टूबर तक पूर्ण करने का प्रस्ताव पारित किया गया।प्रांतीय आह्वान पर 02 अक्टूबर 2021को सत्याग्रह आंदोलन रायपुर में संपन्न होगा और महात्मा गांधी की प्रतिमा के आस-पास स्वच्छता कार्यक्रम किया जावेगा।बैठक को संबोधित करते हुए सभी पदाधिकारियों ने कहा कि संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु सभी को मिलजुल कर प्रयास करने की आवश्यकता है।जन घोषणा पत्र में,वेतन विषंगति, क्रमोन्नति,पदोन्नति एवं पुरानी पेंशन दूर करने,शिक्षक पंचायत संवर्ग के समय मृत हुए साथियों के आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने,पुरानी पेंशन बहाली को हमें पुरजोर तरीके से शासन तक अपनी आवाज को बुलंद करते हुए पहुंचाना है।साथ ही वि.खं. स्तर पर लंबित समस्याओं के निराकरण हेतु शीघ्र ही विकास खंड शिक्षा अधिकारी को अल्टीमेटम दिया जावेगा और शिक्षकीय कार्य के अलावा विभिन्न प्रकार के कार्यालयीन डाक कार्यों की अधिकता का भी संघ स्तर पर विरोध करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम के अंत में कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान दिवंगत हुए संगठन के साथियों एवं शिक्षकों की आत्मा को शांति एवं सद्गति प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना करते हुए मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
बैठक में प्रांतीय पदाधिकारी योगेश सिंह ठाकुर, जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला, ब्लॉक अध्यक्ष हरीश दीवान, जिला पदाधिकारी श्रीमती विभा सिंह परिहार, सविता रात्रे, कन्हैया कंसारी, मनोज मुछावड, रुद्र नारायण तिवारी, प्रफुल्ल कुमार मांझी, अभिषेक तिवारी, प्रहलाद शर्मा, हरमन बघेल, धनंजय साहू, रूद्रनारायण तिवारी, अमित दत्ता, दौलत राम साहू, दीपक साहू, निमाई दास, राकेश कुमार साहू, रोहित वर्मा, रमेश नामदेव, विजय कुमार देवांगन, जितेन्द्र चतुर्वेदी, नंदकुमार साहू, सूर्यकान्त चंद्राकर, नेमेश्वर कुमार साहू, सुनील मिश्रा, अभिशेख वारे, सालिक लहरी, निशा साहू, त्रिवेणी मेश्राम, विनीता साहू, संध्या चंद्राकर, शीला ठाकुर, सावित्री सोनकर आदि उपस्थित थे।