कृषि कानून के विरोध में आज सोमवार को आरंग नगर रहेगा बंद
आरंग। कारपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने किसानों के नाम पर लाए तीनों बिल को वापस लेने तथा धान को एमएसपी में पूरा पूरा खरीदी की कानूनी गारंटी देने की मांग पर संयुक्त किसान मोर्चा दिल्ली के आह्वान पर सभी घटक 500 किसान संगठन ने पूरे भारत बंद का आह्वान किया है इसी परिपेक्ष में आरंग नगर 27 सितंबर को पूर्णता बंद रहेगा मेडिकल एवं आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी व्यवसाय बंद करने हेतु किसान संगठन के विनम्र अपील पर बाजार समिति ने बंद को समर्थन दिया है तीनों कृषि बिल की खामी यह है कि किसान तो कंगाल होगा ही साथ ही सभी आवश्यक वस्तुओं पर कारपोरेट का नियंत्रण होगा जमाखोरी कालाबाजारी और सभी आवश्यक वस्तुओं की कीमतें आसमान छू लेगी 130 करोड़ लोगों की जिंदगी तबाह हो जाएगी तीन काले कानूनों का असर पूरे देश के आम जनता पर पड़ेगा।
किसान नेता पारसनाथ साहू में 27 तारीख के बंद एवं 28 तारीख को राजिम में किसान महापंचायत को सफल बनाने अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील किया है।