रायपुर। आने वाले महीने की 5 अक्टूबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पिछले दस सालों में हुए अपराध की समीक्षा करेंगे। इसके लिए सीएम भूपेश बघेल ने सभी रेंज के महानिरीक्षकों और जिलों को पुलिस अधीक्षकों को रायपुर आने के लिए कहा है।
सीएम भूपेश इस समीक्षा बैठक में बीजेपी शासन के 7 साल और अपने तीन साल के कार्यकाल में हुए अपराधों का जायजा लेंगे। कोरोना संक्रमण के चलते पिछले दो साल से हर साल होने वाली बैठक नहीं हुई है। इस वजह से अब 5 अक्टूबर को बैठक का आयोजन किया गया है।
बताते चलें कि पिछले कुछ समय से प्रदेश में बढे अपराधों को लेकर बीजेपी का आक्रामक रवैया देखने को मिल रहा है। भाजपा का सरकार पर भी सीधा आरोप है कि सरकार का संरक्षण प्राप्त है। इस वजह से भी अपराध पर शिकंजा नहीं कसा जा रहा है। इस बैठक में सीएम भूपेश बघेल कई सख्त निर्देश भी जारी कर सकते हैं।