मौसम विभाग : तापमान में नहीं होगा बदलाव, छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में होगी बारिश
रायपुर। चक्रवाती तूफान गुलाब का असर अब कमजोर पड़ गया है,लेकिन इसका असर फिर भी मौसम में बड़े बदलाव के रूप में देखने मिला है। मंगलवार को राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में सुबह से ही बादल छाए रहे और ठंडी हवाएं भी चली। इसके साथ ही खंड वर्षा से लोग हैरान रहे। कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश, तो कुछ दूर आगे जाने पर ही सूखा रहा। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि बुधवार 29 सितंबर को रायपुर सहित प्रदेश भर के तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा, लेकिन विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होगी।
एक जून से लेकर अब प्रदेश के 22 जिलों में सामान्य बारिश हुई है। चार जिलों में सामान्य से कम बारिश दर्ज हुई है और एक जिले में ज्यादा बारिश दर्ज की गई। एक जून से लेकर 28 सितंबर तक सुकमा में सर्वाधिक बारिश 1564.7 मिमी दर्ज की गई। इसी प्रकार रायपुर में 871.7 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है।
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे तटीय पश्चिम बंगाल के ऊपर स्थित है। इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 5.8 किमी ऊंचाई पर है। इसके प्रभाव से ही बुधवार 29 सितंबर को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।