छत्तीसगढ़

राजधानी में वर्चुअल भागवत कथा से दिलाएंगे 510 पितरों को मोक्ष

रायपुर। देशभर के 510 परिवारों के पितरों की आत्मा की शांति के लिए वर्चुअल प्रार्थना एवं श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज के नेतृत्व में विश्वव्यापी वर्चुअल श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 29 सितंबर से कच्छ जिले के अंजार में होगा। भागवताचार्य तेजस भाई पंड्या वाचन करेंगे।

धर्मायोजन समिति के भरत भाई चावड़ा ने बताया कि कोरोना काल में अनेक परिवार ने अपने स्वजनों को खोया है। परिस्थितियां ऐसी बनी कि परिजन न ही अपने पीड़ित स्वजन की सेवा कर पाए, न अंतिम संस्कार, न ही उठावना, बारहवीं, तेरहवीं, पगड़ी रस्म जैसे धार्मिक अनुष्ठान कर पाए। स्वर्गवासी परिजन के आत्मकल्याण के भाव के साथ भागवत के ऑनलाइन आयोजन की विचारधारा पनपी।

भगवान बालाजी, सिद्धि विनायक, वैष्णव देवी मंदिर से हो रही ऑनलाइन आरती, पूजा से प्रेरणा मिली कि पितरों के मोक्ष के लिए आनलाइन भागवत कथा की जाए। दो माह पहले इस विचार धारा को राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेशभाई चावडा रायपुर व सलाहकार अध्यक्ष प्रफुल्लभाई परमार के समक्ष रखा गया।

कोरोना बीमारी के अलावा सामान्य रूप से मृत होने वालों के स्वजनों ने भी आवेदन किया। केवल 108 भागवत का लक्ष्य था, लेकिन 510 पितरों के भागवत हेतु आवेदन प्राप्त हुए।

कच्छ के अंजार से मुख्य व्यासपीठ से भागवत का लाइव प्रसारण होगा। देव पूजन व पितर पूजन भी सारे यजमान अपने घर पर ऑनलाइन रह कर ही करेंगे। अंजार से प्रभारी बलराम भाई जेठवा एवं सह अध्यक्ष प्रवीण वेगड से मिली जानकारी के अनुसार भजन संध्या, सुंदरकांड, हनुमान चालीसा, कृष्ण जन्मोत्सव में डांडिया रास आदि प्रसंग होंगे। प्रतिदिन सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक फेसबुक एवं यूट्यूब पर लाइव आयोजन होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button