हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है उसका हमें हमेशा सम्मान करना चाहिए : जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर
महासमुंद। शा. पूर्व /हाई स्कूल ग्राम पंचायत सोरिद में हिन्दी पखवाड़ा काव्य गोष्ठी सम्मेलनआस्था काव्य संस्था द्वारा रखा गया था, जहां पर अतिथि के रूप में महासमुंद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर शामिल हुई। इस कार्यक्रम में जिला के विभिन्न कवियों ने भाग लिया एवं अपनी कविताओं से स्कूल के प्यारे बच्चों को प्रेरित किया।
डॉ रश्मि चंद्राकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है, हिंदी हमारी पहचान है हमें उसे हमेशा सम्मान देना चाहिए। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की वजह से आज छत्तीसगढ़ी भाषा को भी पहचान मिली है जिसके लिए हम सभी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आभारी हैं जिनकी वजह से आज शासकीय कार्यालयों में स्कूलों में अस्पतालों में छत्तीसगढ़ी भाषा का उपयोग किया जा रहा है हिंदी ही हमारी पहचान है और हिंदी भाषा ही हमारी शान है हम सबको अपने राष्ट्र व राष्ट्रभाषा हिंदी का सदा सम्मान करना चाहिए।
रश्मि चंद्राकर ने अंत में कहा कि इस कार्यक्रम के संचालक श्रीमती सरिता तिवारी का मैं धन्यवाद करती हूं जिन्होंने मुझे इस कार्यक्रम में शामिल होने का मौका दिया आज इन सभी कवियों की वाणी सुनकर एवं प्यारे प्यारे बच्चों की तालियों की गड़गड़ाहट सुनकर दिल को प्रसन्नता मिली जिसके लिए मैं आप सभी की आभारी हूं। कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मण पटेल , आनंद तिवारी पौराणिक , साधना कसार, चंद्रसेन मैडम ,अग्निहोत्री , ऐसा बंजारे आदि के द्वारा संबोधित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी महासमुंद अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल कवि आनंद तिवारी पौराणिक श्रीमती एस चंद्रसेन श्रीमती साधना का सार सुजाता विश्वनाथन सुरेंद्र अग्निहोत्री सीमा प्रधान एसआर बंजारे सविता ध्रुव सरपंच ईश्वर ध्रुव सफीक खान सोहन साहू नरेश ध्रुव श्रीमती ब्रिजेन बंजारे अभय सोनवानी ममता चंद्राकर इमरान कुरेशी पूजा श्रीवास्तव द्विवेदी सर एमआर विश्वनाथन धरमदास जी सेवती ध्रुव एलवीना मेडम श्रीमती टाकेश्वरी महानंद सर गोविंद सर नकुल ध्रुव प्रहलाद ध्रुव ग्राम के गणमान्य नागरिक गण एवं स्कूल के छात्र-छात्राओं सहित पालक गण भी उपस्थित थे।