छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में युवा मितान क्लब, गलत तरीके से पैसा बांटने का षड़यंत्र: चौधरी

रायपुर। भाजपा के प्रदेश मंत्री ओपी चौधरी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम एक चिट्ठी लिखकर राजीव युवा मितान योजना पर तीखी टिप्पणी की है। जय जोहार से शुरू अपने पत्र में चौधरी ने लिखा-आपने राजीव युवा मितान के नाम से एक नई योजना चालू की है। प्रत्येक वर्ष 13 हजार 269 क्लब को एक-एक लाख रुपये बांटा जाएगा। चौधरी ने कहा कि सबको समझ में आ रहा है कि चंदा-चकारी करने वाले असामाजिक तत्वों को गलत तरीके से सरकारी पैसा बांटने का यह एक षड्यंत्र है, जिसका चुनावी उपयोग किया जा सके। छत्तीसगढ़ के जरूरतमंद भाई-बहनों को इस षड्यंत्रपूर्ण योजना से कोई पैसा नहीं मिलने वाला है।

चौधरी ने कहा कि अगर वाकई आप युवाओं के हित में सोच रहे हैं, तो अपने घोषणापत्र के किए वादे अनुसार तत्काल 10 लाख युवाओं को 25 सौ रुपये मासिक दे दीजिए। पीएससी भर्ती में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए युवाओं द्वारा किए जा रहे सुधार संबंधी मांगों को पूरा कर दीजिए। व्यापमं गुमशुदा हो गया है, व्यापमं को गुमशुदगी से बाहर ला दीजिए। एसआइ भर्ती को तत्काल पूरा कर दीजिए।

सारे विद्यमितानों को अपने वादे अनुसार नियमित कर दीजिए। बिजली विभाग के युवा संविदा कर्मचारियों ने एक दिन में 25 सौ युवाओं ने अपना मुंडन कराया था, उनका तत्काल नियमितीकरण कर दीजिए। सभी संविदा और अनियमित युवा कर्मचारियों का नियमितीकरण का वादा पूरा कर दीजिए।

इन कदमों से युवाओं की सही मायने में भलाई हो सकेगी। चौधरी ने कहा कि आज आप प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, आपको जनता ने यह अवसर दिया है, ऐसा अवसर हमेशा नहीं रहता। जय वीरू के झगड़े में क्या पता, ऊंट कब किस करवट बैठ जाए?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button