ड्राई डे के दिन राजधानी के बार में बेची जा रही थी शराब, पुलिस ने मारा छापा
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ड्राई डे यानी शुष्क दिवस के दिन बार में शराब बेची जा रही थी। खमतराई थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को हिरासत में लिया है। खमतराई थाना प्रभारी अश्वनी राठौर ने बताया कि गांधी जयंती ड्राई डे पर खमतराई इलाके में स्थित क्लासिक बार मे शराब बेचे जाने की सूचना मिली।
सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस की टीम ने छापा मार कार्रवाई कर की। इस कार्रवाई में मौके पर बार के दो कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों से 45 बोतल अंग्रेजी शराब और 20 बोतल बीयर की जब्त की गई है। पुलिस ने आबकारी धाराओं के तहत आरोपितों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अवैध शराब की बिक्री करते महिला सहित तीन गिरफ्तार रायपुर के मौदहापारा इलाके में शराब की बिक्री करते महिला सहित तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक थाना मौदहापारा पुलिस को सूचना मिली थी, कि थाना रजबंधा मैदान के पास स्थित एक मकान में कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है। सूचना पर थाना प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल ने आरोपितों को रंगेहाथ पकड़ने की योजना बनाई।
पुलिस ने पहले खुद जाकर शराब खरीदा फिर छापामार कार्रवाई की गई। उस मकान में एक महिला और दो पुरुष उपस्थित थे। मौके से कुल 16 पेटी गोवा ब्रांड की अंग्रेजी शराब और 39 पौवा देशी मसाला शराब जब्त की गई। गिरफ्तार आरोपितों में महिला समेत अल्ताफ खान और जियाऊद्दीन खान सभी मौदहापारा के निवासी हैं।